उत्तर प्रदेश देश राजनीति

UP में CM योगी के निर्देश पर 54 हजार Loudspeaker हटाए गए

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाए गए 54 हजार लाउडस्पीकर (Loudspeaker)  हटाए गए हैं तथा 60 हजार अन्य की आवाज कम की गई है। उत्तर प्रदेश (Loudspeaker) में नियमों को तोड़ने वाले लाउडस्पीकर (Loudspeaker) के खिलाफ सरकार की कार्रवाई जारी है। खबर है कि राज्य में एक सप्ताह के भीतर करीब 54 हजार लाउडस्पीकर हटाए गए हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश (Loudspeaker) में बीते हफ्ते हुई इस कार्रवाई के दौरान ये लाउडस्पीकर डेसिबल सीमा का उल्लंघन करते पाए गए थे। वहीं, पुलिस ने 54 हजार लाउडस्पीकर हटाए तथा 60 हजार अन्य की आवाज कम की गई है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर पूरे राज्य में लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।



एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार का कहना है कि आने वाले दिनों में लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्रवाई जारी रहने के आसार हैं। उन्होंने कहा कि हमने यह सुनिश्चित किया है कि अभियान के दौरान पुलिस की तरफ से किसी का उत्पीड़न न हो।’ उन्होंने यह भी कहा कि बगैर किसी भेदभाव के सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाएंगे। पुलिस का कहना है कि ‘नियमों के अनुसार, लाउडस्पीकर, जो जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर लगाए गए या मंजूरी प्राप्त संख्या से ज्यादा लगाए गए हैं, उन्हें हटाया जा रहा है।’

Share:

Next Post

इंदौर से जोधपुर जा रही बस पलटी, एक बच्चे की मौत, 45 घायल

Mon May 2 , 2022
रतलाम। इंदौर से जोधपुर (Indore to Jodhpur) जा रही बस (Bus) जावरा के पास हादसे का शिकार हो गई, बताया जा रहा है कि बस जावरा-ढोढर के बीच रुपनगर फाटे के पास तेज स्पीड के चलते संतुलन खो देने के कारण हादसे का शिकार हो गई, इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, […]