• img-fluid

    दुनिया में कोरोना संक्रमण के 54 फीसदी मामले अमेरिकी महाद्वीप में

  • August 20, 2020


    वाशिंगटन । राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया कि महामारी पर चीन को माफ नहीं कर सकते हैं। विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.23 करोड़ पार हो गई है और अब तक 7.85 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। अमेरिका अब भी विश्व में महामारी को लेकर शीर्ष पर बना हुआ है। ताजा जानकारी के मुताबिक दुनिया के 54 फीसदी मामले अकेले अमेरिकी महाद्वीप से सामने आए हैं।

    उन्‍होंने कहा है कि अमेरिका में छह विश्वविद्यालयों के भीतर 200 से ज्यादा विद्यार्थी भी संक्रमित पाए गए हैं। यहां पांच राज्यों के स्कूलों में 2,000 से ज्यादा बच्चों को क्वारंटीन किया गया है। देश में 3 अगस्त से स्कूल-कॉलेज खोलने की इजाजत के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ आयोवा में सर्वाधिक 175 छात्र संक्रमित मिले हैं। इसके लिए चीन को वे कभी माफ नहीं करेंगे।

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि चीन के प्रति उनके रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है। ट्रंप ने एरिजोना में कहा, वे न तो चीन को महामारी प्रसार के मामले में माफ करेंगे और न ही उसके साथ कोई वार्ता करेंगे। उन्होंने कहा, चीन ने दुनिया का संकट में डाला है। यह अकल्पनीय है। मैं अभी उनसे बात नहीं करना चाहता।

    Share:

    PM मोदी आज स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के परिणाम की घोषणा करेंगे

    Thu Aug 20 , 2020
    नई दिल्ली । पीएम मोदी वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण ‘स्वच्छ सर्वेक्षण- 2020’ के नतीजों की घोषणा आज करेंगे. ‘स्वच्छ महोत्सव’ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को कुल 129 पुरस्कार दिए जाएंगे. पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश के विभिन्न भागों के स्वच्छ भारत मिशन-शहरी एसबीएम-यू) के चुनिंदा ‘स्वच्छाग्रहियों’ और सफाईकर्मियों से भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved