डिंडोरी: डिंडोरी (Dindori) जिले के केवलारी माध्यमिक स्कूल में मध्यान भोजन खाने के बाद छात्रों (students) की तबियत बिगड़ गई. जानकारी के मुताबिक 1 से 8 वीं क्लास के लगभग 54 बच्चें मिड डे मील खाने के बाद उल्टी दस्त करने लगे. बच्चो की बिगड़ती हालात देखते हुए स्कूल के अतिथि शिक्षक ने डायल 100 को फ़ोन किया और मामले की सूचना दी.
यह मामला आदिवासी (Aboriginal) जिला डिंडोरी के समनापुर ब्लाक में केवलारी गांव के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला का है. घटना की जानकारी मिलते ही समनापुर पुलिस (Samnapur Police) एवं स्वास्थ्य विभाग (health Department) की टीम ने मौके पर केवलारी गाँव पहुँचकर सभी बच्चों को पहले समनापुर स्वास्थ्य केंद्र (Samnapur Health Center) भर्ती कराया. बाद में अधिकांश बच्चों को समुचित स्वास्थ्य लाभ न मिलने से उन्हें जिला चिकित्सालय डिंडोरी (District Hospital Dindori) रेफर किया गया.
पूछताछ करने पर खाना बनाने वाली महिला रसोईया चंपा बाई (lady cook Champa Bai) ने दावा किया कि दाल में छिपकली गिर गई थी, जिसे खाने से बच्चे बीमार हुए हैं. वहीं जिला चिकित्सालय डिंडोरी के डीपीएम विक्रम सिंह ने बताया कि सभी 54 बच्चों का इलाज जारी है. कुछ बच्चे समनापुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं और कुछ डिंडोरी जिला चिकित्सालय में हैं. सभी को बेहतर उपचार दिया जा रहा है, जिससे अब हालात सामान्य है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved