वाशिंगटन/लंदन/नई दिल्ली। भारत ने दुनिया में कोरोना वायरस(Corona virus) संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच विश्व व्यापार संगठन World Trade Organization (WTO) के प्रस्तावित पैकेज पर विचार के लिए इसी माह जिनेवा (Geneva) में डब्ल्यूटीओ (WTO) की आम परिषद की आपात बैठक (emergency meeting) बुलाने की मांग की है। इस पैकेज में पेटेंट से छूट का प्रस्ताव भी शामिल है। इस बीच, दुनिया में अब तक कुल संक्रमित 29.07 करोड़ हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 54.62 (Death toll rises to 54.62 lakh) लाख हो गई है।
वैज्ञानिकों को आशा
अमेरिका में ओमिक्रॉन वैरिएंट का चरम जल्द आ सकता है। लेकिन शीर्ष वैज्ञानिक एंटनी फॉसी ने कहा, हम दक्षिण अफ्रीकी अनुभव से उम्मीद रखे हैं, जहां यह स्ट्रेन जल्द ही चरम पर पहुंचा और फिर जल्द कम हो गया।
50 से ज्यादा उम्र वालों में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन
ब्रिटेन के शिक्षामंत्री नादिम जहावी ने कहा कि कोविड-19 का ओमिक्रॉन वैरिएंट 50 से ज्यादा उम्र वालों के बीच तेजी से फैल रहा है। हम इस पर केंद्रित हैं।
अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन संक्रमित
अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बताया कि उनमें संक्रमण के मामूली लक्षण हैं। वे पृथकवास में रह रहे हैं और बैठकों में ‘डिजिटल’ माध्यम से भाग लेंगे। उन्होंने कहा, स्टाफ ने मेरे संपर्क में आए लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया है और उन सभी लोगों की जांच की जा रही है, जो पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए।
कनाडा : क्यूबेक में खुदरा दुकानें बंद करने की प्रक्रिया शुरू
कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट से निपटने के तहत कनाडा के क्यूबेक प्रांत की सरकार ने खुदरा दुकानों को बंद करने की अपनी तीन चरण प्रक्रिया का पहला चरण शुरू कर दिया है। क्यूबेक के प्रमुख फ्रैंक्रोइस लेगौल्ट ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि औषधालयों, किराने की दुकानों और गैस स्टेशन को छोड़कर प्रांत की सभी दुकानें आगामी तीन रविवार के लिए बंद रहेंगी।
ओमिक्रॉन : एक दिन में दुनियाभर की 4000 उड़ानें रद्द
कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट जहां नए साल पर दुनिया में कहर बरपा रहा है वहीं इसके चलते वैश्विक आवाजाही भी ठप्प पड़ रही है। पिछले 24 घंटे में ही दुनियाभर में 4,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। रविवार को आधी रात के बाद रद्द हुई उड़ानों में 2,400 से ज्यादा आने वाली बंद रहीं। हालात को देखते हुए विमानन क्षेत्र में एक बार फिर छंटनी की तलवार लटकती दिखाई दे रही है।
वैश्विक स्तर पर 11,200 उड़ानें देरी का शिकार हुईं। कोरोना मामलों में वृद्धि के कारण अमेरिकी कंपनियों ने सोमवार को अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की योजना बदल दी है। यहां पिछले एक दिन में 3.46 लाख नए मामले दर्ज हुए हैं। ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट अवेयर के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 10 दिनों के दौरान एयरलाइंस ने अमेरिका में 14,000 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं।
हिल ने बताया कि संघीय विमानन प्राधिकरण (एफएए) ने चेताया है कि आगामी दिनों में उड़ान कर्मियों में संक्रमण व खराब मौसम के चलते यात्राओं में और देरी संभव है। जबकि कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों की संख्या में अस्थायी कमी करने पर भी विचार कर रही हैं। अमेरिका की स्काईवेस्ट, जेटब्लू और साउथवेस्ट कंपनियां पहले ही संकट में हैं। ऐसे में उड़ान और पर्यटन उद्योग पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।
वियाग्रा ने बचाई कोरोना पीड़िता की जान
इंग्लैंड में एक महिला नर्स को वियाग्रा का इस्तेमाल कर कोरोना से बचाने का मामला सामने आया है। गेन्सबरो लिंकनशायर की रहने वाली नर्स मोनिका कोरोना संक्रमण के बाद 28 दिनों तक कोमा में रही। उसे होश में लाने के लिए डॉक्टरों ने इरेक्टाइल डिसफंक्शन की दवा का उपयोग किया। मोनिका ने बताया कि जब मैं होश में आई तो मुझे डॉक्टर ने बताया कि मुझे वियाग्रा की मदद से होश में लाया गया है। पहले मुझे ये सब मजाक लगा। लेकिन उन्होंने कहा कि सच में मुझे वियाग्रा की हेवी डोज दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved