मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को 535 कोरोना के नए संक्रमित मरीज (535 newly infected patients of corona) मिले हैं तथा 24 घंटे में 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कुल 4038 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 576 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 20 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और एक की कोरोना से मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 963 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 78214557 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7868451 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7716674 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 143737 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 98.07 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.82 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।
महाराष्ट्र में मिले 454 नए ओमिक्रोन संक्रमित
महाराष्ट्र में शनिवार को 454 नए ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5665 हो गई है। इनमें 4733 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं तथा 932 संक्रमितों का इलाज जारी है।
राजेश टोपे ने बताया कि आज नागपुर में 454 ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं। महाराष्ट्र में आज तक जिनोमिन सिक्वेंसिंग के लिए कुल 9582 नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए थे, इनमें से 9398 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है तथा 184 नमूनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। अब तक आए नमूनों की रिपोर्ट में 5665 नमूने ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved