मुंबई। कोरोना वायरस (Corona virus) की तीसरी लहर(Third Wave) को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. मुंबई (Mumbai) में बुधवार को 532 नए केस दर्ज किए गए. जुलाई के बाद नए मामलों में ये सबसे बड़ा इज़ाफा है. इससे पहले 15 जुलाई को यहां कोरोना (Corona) के 528 नए मरीज़ मिले थे. उधर पूरे महाराष्ट्र (Maharatra) की बात की जाए तो यहां बुधवार को कोरोना वायरस(Corona virus) के 4,174 नए मामले सामने आए और 65 लोगों की मौत हो गई, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,97,872 हो गई और मृतकों की संख्या 1,37,962 हो गई.
मुंबई में न सिर्फ करीब दो महीने के बाद नए केस में इज़ाफ़ा देखा गया है, बल्कि यहां पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ गई है. पॉजिटिविटी रेट अब 0.9 से 1.1% पर पहुंच गई है. जबकि ये रेट अगस्त के तीसरे हफ्ते तक 0.5-0.7% के बीच थी. मुंबई में अब पिछले 7 दिनों का औसत केस 434 हो गया है. जबकि 18 अगस्त को ये आंकड़ा सिर्फ 253 था. ये आंकड़े इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि मुंबई में तीसरी लहर का खतरा बढ़ गया है.
क्या कम हो रहे हैं टेस्ट?
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ प्रदीप व्यास ने बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल के सामने कोविड की स्थिति पर एक प्रजेंटेशन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दैनिक मामलों में कोई वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन टेस्ट में काफी कमी आई है. पहले, राज्य एक दिन में दो मिलियन से अधिक टेस्ट करता था, जिसे घटाकर लगभग 1.7 मिलियन प्रतिदिन कर दिया गया है. इसका मतलब ये भी है कि एक्टिव मामले आज हम जो देख रहे हैं, उससे अधिक हो सकते हैं.
टीकाकरण अभियान पर ज़ोर
डॉ प्रदीप व्यास ने कहा, ‘राज्य की स्वास्थ्य मशीनरी कोविड -19 महामारी के खिलाफ हमारे टीकाकरण अभियान को सफल बनाने और रिकॉर्ड बनाने के लिए सभी प्रयास कर रही है. 4 सितंबर को, हमने 1,227,224 खुराक का टीकाकरण किया और 21 अगस्त को 1,104,465 खुराक का टीकाकरण किया गया.’
गणेशोत्सव पर सावधानी!
महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को कहा कि कोविड महामारी के चलते, गणेशोत्सव के दौरान लोगों को पंडाल में जाने की अनुमति नहीं होगी. राज्य के गृह विभाग की ओर से कहा गया कि पंडाल से केवल ऑनलाइन दर्शन की अनुमति दी जाएगी. इससे पहले गृह विभाग ने एक आदेश में कहा था कि उत्सव के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए. नए आदेश में कहा गया है कि लोगों को गणेश पंडालों में जाने की अनुमति नहीं होगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved