• img-fluid

    मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 532 केस, 15 जुलाई के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा

  • September 09, 2021

    मुंबई। कोरोना वायरस (Corona virus) की तीसरी लहर(Third Wave) को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. मुंबई (Mumbai) में बुधवार को 532 नए केस दर्ज किए गए. जुलाई के बाद नए मामलों में ये सबसे बड़ा इज़ाफा है. इससे पहले 15 जुलाई को यहां कोरोना (Corona) के 528 नए मरीज़ मिले थे. उधर पूरे महाराष्ट्र (Maharatra) की बात की जाए तो यहां बुधवार को कोरोना वायरस(Corona virus) के 4,174 नए मामले सामने आए और 65 लोगों की मौत हो गई, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,97,872 हो गई और मृतकों की संख्या 1,37,962 हो गई.
    मुंबई में न सिर्फ करीब दो महीने के बाद नए केस में इज़ाफ़ा देखा गया है, बल्कि यहां पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ गई है. पॉजिटिविटी रेट अब 0.9 से 1.1% पर पहुंच गई है. जबकि ये रेट अगस्त के तीसरे हफ्ते तक 0.5-0.7% के बीच थी. मुंबई में अब पिछले 7 दिनों का औसत केस 434 हो गया है. जबकि 18 अगस्त को ये आंकड़ा सिर्फ 253 था. ये आंकड़े इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि मुंबई में तीसरी लहर का खतरा बढ़ गया है.



    केस बढ़ने की क्या है वजह?
    मुंबई में पिछले दो महीने के दौरान ही लोकल ट्रेनों को भी खोला गया है. इसके अलावा यहां कुछ स्कूल भी खुल गए हैं. अधिकारियों ने किसी भी नए प्रतिबंध को तुरंत वापस लाने से फिलहाल इनकार किया है, लेकिन उन्होंने कहा कि वे स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और स्थानीय अधिकारियों को लोगों को भीड़ लगाने से रोकने का निर्देश दिया है, खासकर गणेश चतुर्थी त्योहार के दौरान.

    क्या कम हो रहे हैं टेस्ट?
    स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ प्रदीप व्यास ने बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल के सामने कोविड की स्थिति पर एक प्रजेंटेशन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दैनिक मामलों में कोई वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन टेस्ट में काफी कमी आई है. पहले, राज्य एक दिन में दो मिलियन से अधिक टेस्ट करता था, जिसे घटाकर लगभग 1.7 मिलियन प्रतिदिन कर दिया गया है. इसका मतलब ये भी है कि एक्टिव मामले आज हम जो देख रहे हैं, उससे अधिक हो सकते हैं.

    टीकाकरण अभियान पर ज़ोर
    डॉ प्रदीप व्यास ने कहा, ‘राज्य की स्वास्थ्य मशीनरी कोविड -19 महामारी के खिलाफ हमारे टीकाकरण अभियान को सफल बनाने और रिकॉर्ड बनाने के लिए सभी प्रयास कर रही है. 4 सितंबर को, हमने 1,227,224 खुराक का टीकाकरण किया और 21 अगस्त को 1,104,465 खुराक का टीकाकरण किया गया.’

    गणेशोत्सव पर सावधानी!
    महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को कहा कि कोविड महामारी के चलते, गणेशोत्सव के दौरान लोगों को पंडाल में जाने की अनुमति नहीं होगी. राज्य के गृह विभाग की ओर से कहा गया कि पंडाल से केवल ऑनलाइन दर्शन की अनुमति दी जाएगी. इससे पहले गृह विभाग ने एक आदेश में कहा था कि उत्सव के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए. नए आदेश में कहा गया है कि लोगों को गणेश पंडालों में जाने की अनुमति नहीं होगी.

    Share:

    मुर्दे को लगा दी कोविड वैक्सीन, दो महीने पहले हो चुकी है मौत; जानिए कैसे किया ये कारनामा

    Thu Sep 9 , 2021
    बलरामपुर। देश में एक ओर जहां युद्ध स्तर पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के दावे किए जा रहे हैं, वहीं इन दावों की पोल सरकारी सिस्टम खोल रहे हैं। वैक्सीनेशन से जुड़ी अजीबोगरीब खबर यूपी के बलरामपुर से सामने आई है, जहां दो महीने पहले मर चुकी एक महिला को वैक्सीन का दूसरा डोज लगा दिया गया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved