भुवनेश्वर। ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले (Sundergarh district of Odisha) में सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल की 53 छात्राएं (53 schoolgirls corona positive) और संबलपुर में वीर सुरेंद्र साईं आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (VIMSAR) बुर्ला के 22 MBBS छात्र पिछले तीन दिनों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित (22 students of MBBS became corona positive) पाए गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस(corona virus) संक्रमण के 212 नए मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,47,386 हो गई. नये संक्रमितों में 70 बच्चे भी शामिल हैं. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद कोविड-19 महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,396 हो गई है.
सेंट मैरी गर्ल्स स्कूल की संचालिका सिस्टर पेट्रिका (Sister Patrica, Director of St. Mary’s Girls’ School) ने कहा, ‘कोरोना वायरस से संक्रमित पाईं गई लड़कियों को क्वारंटीन में रखा गया है और उनके इलाज के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. लड़कियों का स्वास्थ्य स्थिर है जबकि स्कूल को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है.’ संक्रमित पाई गईं लड़कियां कक्षा 8वीं, 9वीं और 10वीं की छात्राएं हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved