• img-fluid

    ओडिशा में 53 स्कूली छात्राएं और MBBS के 22 स्टूडेंट्स हुए कोरोना पॉजिटिव

    November 23, 2021

    भुवनेश्वर। ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले (Sundergarh district of Odisha) में सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल की 53 छात्राएं (53 schoolgirls corona positive) और संबलपुर में वीर सुरेंद्र साईं आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (VIMSAR) बुर्ला के 22 MBBS छात्र पिछले तीन दिनों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित (22 students of MBBS became corona positive) पाए गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
    ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस(corona virus) संक्रमण के 212 नए मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,47,386 हो गई. नये संक्रमितों में 70 बच्चे भी शामिल हैं. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद कोविड-19 महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,396 हो गई है.
    सेंट मैरी गर्ल्स स्कूल की संचालिका सिस्टर पेट्रिका (Sister Patrica, Director of St. Mary’s Girls’ School) ने कहा, ‘कोरोना वायरस से संक्रमित पाईं गई लड़कियों को क्वारंटीन में रखा गया है और उनके इलाज के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. लड़कियों का स्वास्थ्य स्थिर है जबकि स्कूल को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है.’ संक्रमित पाई गईं लड़कियां कक्षा 8वीं, 9वीं और 10वीं की छात्राएं हैं.



    उधर वीआईएमएसएआर, बुर्ला के एमबीबीएस के 22 छात्रों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों को शक है कि संक्रमण हाल ही में आयोजित संस्थान के वार्षिक समारोह से फैला होगा. उन्होंने परिसर में मौजूदा स्थिति पर एक बैठक बुलाई है. खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 90 नये मरीज मिले, राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है. इसके बाद सुंदरगढ़ में 39 जबकि मयूरभंज में संक्रमण के 13 नये मामले सामने आए. राज्य के 14 जिलों में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया.
    खुर्दा जिले में ही कोविड-19 के कारण दो लोगों की मौत हुई. राज्य में अब तक रिकॉर्ड 2.33 करोड़ से ज्यादा सैंपल की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिसमें से 48,143 सैंपल की जांच रविवार को हुई. संक्रमण की दर 4.48 प्रतिशत हो गई है.
    स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अभी 2,191 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि अब तक 10,36,746 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 245 मरीज ठीक हुए हैं. ओडिशा में अब तक 1.45 करोड़ लोग कोविड-19 रोधी टीके की दोनों डोज ले चुके हैं.

    Share:

    बुल्गारिया: बस में हुआ तेज विस्‍फोट, 45 लोगों की मौत

    Tue Nov 23 , 2021
    सोफिया (बुल्गारिया)। यूरोपीय देश (European Countries) बुल्गारिया (Bulgaria) में बड़ी घटना सामने आई है. वहां पर चल रही बस में अचानक आग (Bus Fire) लग जाने से 45 लोग जलकर मर गए(45 people were burnt to death). घटना के बाद पुलिस को बस में उनके केवल कंकाल हासिल हुए. खबरों के मुताबिक उत्तरी मेसिडोनिया (North […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved