नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके हैं. आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 में शतक लगाया. वे टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले दुनिया के 53वें खिलाड़ी बने. लेकिन कोहली अब तक टी20 इंटरनेशनल में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं. विराट कोहली 90 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उतर चुके हैं. इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) होना है. अब विराट कोहली इस टूर्नामेंट में यह कारनामा करना चाहेंगे.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टॉप पर हैं. वे अब तक 4 शतक लगा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो 3-3 शतक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. 6 बल्लेबाजों ने 2-2 शतक लगाए हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, न्यूजीलैंड के मार्टिल गप्टिल, वेस्टइंडीज के एविन लुईस, न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम और भारत के केएल राहुल ऐसा कर चुके हैं.
भारत की ओर से सिर्फ 3 खिलाड़ी ऐसा कर सके
टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो भारत की ओर से सिर्फ 3 खिलाड़ी शतक लगा चुके हैं. रोहित शर्मा और केएल राहुल के अलावा सुरेश रैना ने ऐसा किया है. टी20 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच के नाम है. उन्होंने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रन की पारी खेली थी. सिर्फ तीन बार कोई बल्लेबाज 150 से अधिक रन का आंकड़ा छू सके हैं. 2019 में अफगानिस्तान के हतरातुल्लाह जाजई ने आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 162 और एरोन फिंच ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रन की पारी खेल चुके हैं.
30 टीमों की ओर से लगे हैं शतक
टी20 इंटरनेशनल की बात की जाए तो अब तक 30 टीमों की ओर से टी20 में शतक लगे हैं. सबसे अधिक 8 शतक न्यूजीलैंड की ओर से लगे हैं. ऑस्ट्रेलिया और भारत की ओर से 7-7 शतक लग चुके हैं. साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने 4-4 शतक जड़े हैं. आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग देश की ओर से शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 में 75 गेंद पर नाबाद 115 रन बनाए. 8 चौके और 8 छक्के लगाए. टीम ने यह मुकाबला 40 रन से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 178 रन बनाए. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 138 रन पर सिमट गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved