भोपाल। राज्य सरकार ने प्रदेश में पानी सहेजने के लिए बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में पहली बार सिर्फ तालाबों से जुड़े सारे कामों को प्राथमिकता से करने के लिए सरोवर प्राधिकरण बनाया जाएगा। इसकी मानिटरिंग में ही प्रदेश में नए तालाब बनने से लेकर तालाबों की मरम्मत के सारे काम होंगे। सरोवर प्राधिकरण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत काम करेगा। सरोवर प्राधिकरण के गठन से जुड़ी सारी प्रक्रियाओं के नियम बनने के बाद प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा। प्रदेश में बाकी निर्माण और मानिटरिंग एजेंसी जिस तरह से काम करती है, वैसे ही प्राधिकरण काम करेगा। किसी आईएएस को एमडी बनाया जाएगा। इसमें राजनीतिक नियुक्ति नहीं की जाएगी। सरोवर प्राधिकरण के जरिए अमृत सरोवर योजना से जुड़े सारे काम मनरेगा के तहत होंगे। तालाबों की गुणवत्ता पर नजर रहेगी। वर्तमान में तालाब बनाने के बाद इनकी मरम्मत की जिम्मेदारी तय नहीं रहती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved