img-fluid

मालवा-निमाड़ में मतदान बूथ पर 520 इंजीनियर, 1500 लाइनमैन स्टाफ रहेगा तैनात

October 23, 2023

इंदौर। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा बूथों पर संपूर्ण व्यवस्था करने के आदेश के मद्देनजर मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने भी दोनों मुख्य अभियंताओं को चुनाव के मद्देनजर बूथों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। कंपनी के करीब 520 इंजीनियरों समेत दो हजार कर्मचारी इस व्यवस्था को संभालेंगे।


मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर (Madhya Pradesh West Zone Electricity Distribution Company Indore) में 17 नवंबर को होने वाले मतदान के पहले सभी मालवा-निमाड़ के 1900 बूथों पर बिजली वितरण के लिए इंदौर व उज्जैन के मुख्य अभियंताओं समेत सभी 15 जिलों के अधीक्षण अभियंता, 55 डिविजनों के कार्यपालन अभियंता अपने इलाके के बूथों की संपूर्ण व्य़वस्थाएं कराएंगे। इसके साथ ही जोन, वितरण केंद्रों पर पदस्थ 450 सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता भी बूथों की बिजली व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। यदि दूरदराज के किसी बूथ पर स्थायी बिजली कनेक्शन नहीं है, तो वहां अस्थायी कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। तोमर ने बताया कि सभी 15 अधीक्षण अभियंताओं एवं 55 कार्यपालन अभियंताओं को संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी से सतत तालमेल बनाए रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि बूथों पर भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके। 520 इंजीनियरों के अलावा करीब 1500 अन्य कर्मचारी, लाइनमैन, परीक्षण सहायक, सुपरवाइजर आदि भी सेवाएं देंगे। बूथों पर संबंधित इलाके के लाइनमैन के मोबाइल नंबरों की सूचना भी लगाएंगे, ताकि लाइनमैन आवश्यकता होने पर तुरंत हाजिर हो जाए।

Share:

सपा पर कमलनाथ ने तोड़ी चुप्पी, हमारे नेता नहीं चाहते थे मिलकर लड़े

Mon Oct 23 , 2023
भोपाल। मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच जारी तनातनी के बाद अब दोनों ही दलों द्वारा नरम रूख इख्तियार किया जा रहा है। कल सपा और कांग्रेस के बीच बैठक हुई है। जो काफी सकारत्मक रहीं। माना जा रहा है कि अगले एक दो दिन में दोनों दलों के बीच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved