नई दिल्ली। आज के समय में अधिकतर लोगों में मौटापा इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि इसका अंदाजा नहीं लगा सकते और यही कारण है कि वजन कम करने के लिए अधिकतर लोग इंटरनेट पर दी हुई जानकारी पर निर्भर रहते हैं। वेट लॉस के लिए वे डाइट प्लान, तरीके, एक्सरसाइज, डाइट आदि सर्च करते हैं और उसे फॉलो करते हैं। कोरोना काल (corona period) के बाद से लोगों में अपने बढ़ते हुए वजन को लेकर अवेयरनेस (awareness) अधिक देखी जा रही है, जिस कारण कई फिटनेस एक्सपर्ट (fitness expert) फिटनेस टिप्स भी समय समय पर शेयर करते रहते हैं।
वैसे भी अधिकतर लोग जब 50 के पढ़ाव को पार करते हैं तो एक तरह से वह बहुत सुस्त और ढीले-ढाले हो जाते हैं। ज्यादातर लोग इस उम्र तक आते-आते जीवन जीने की इच्छा छोड़ देते हैं और बस अपनी मौत का इंतजार करने लगते हैं। 50 साल की उम्र तक आते-आते कई लोग बहुत बूढ़े दिखने लगते हैं। लेकिन आज हम ऐसी महिला से मिलाने जा रहे हैं, जिसने 52 साल की उम्र में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया। जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
एक रिपोर्ट के अनुसार 167 किलोग्राम वजन होने के कारण उन्हें कई तरह की बीमारियां हो गई थीं। उन्हें अस्थमा से लेकर ऑस्टियो आर्थराइटिस हो गया था। लैम्बर्ट बताती हैं कि उनका वजन शुरू से ही ज्यादा था, लेकिन इसके बाद भी उनमें खाने की गलत आदत थी। जिस कारण वजन तेजी से बढ़ता जा रहा था। इसके बाद महिला ने अपना वजन घटाने का फैसला किया। वह एक फिटनेस ग्रुप से जुड़ीं और हिसाब से खाने का निर्णय लिया।
महिला की ऐसी थी डाइट
महिला ने पैदल चलने से लेकर जिम जाने तक का निर्णय लिया। जब उन्होंने 60 किलो वजन कम किया तो उनको यकीन ही नहीं हो रहा था। महिला बताती हैं कि वह ब्रेकफास्ट में टमाटर, मशरूम, बीन्स, अंडे जैसी चीजें खाती थीं। इसके अलावा दिन में घर का पास्ता और सब्जियां खाती थीं। रात के खाने में वह सब्जियों के साथ लीन कीमा खाती थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved