• img-fluid

    देर रात तक चली ऑनलाइन नीलामी में 51 वीआईपी नंबर हुए नीलाम

  • July 22, 2022

    ज्यादातर नंबर न्यूनतम कीमत पर ही बिके

    इन्दौर। परिवहन विभाग द्वारा कल वीआईपी (VIP) नंबरों (numbers) की ऑनलाइन (online) नीलामी (auction) की गई। देर रात (late night) तक चली नीलामी में कुल 51 नंबर (51 VIP numbers) नीलाम हुए। इस बार की नीलामी में कोई भी नई सीरिज न होने के कारण आवेदकों का उत्साह कम रहा और ज्यादातर नंबर अपनी न्यूनतम कीमत पर ही नीलाम हो गए। परिवहन विभाग द्वारा हर माह में दो बार वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी की जाती है। पहली नीलामी 1 तारीख से शुरू होकर 7 तारीख तक चलती है, वहीं दूसरी नीलामी 15 तारीख से 21 तारीख तक। इस माह की आखिरी नीलामी का कल आखिरी दिन था।


    इस बार की नीलामी में नंबरों की कोई नई सीरिज शामिल न होने के कारण नीलामी में ज्यादा उत्साह नजर नहीं आया। आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी ने बताया कि नीलामी में कुल 51 वीआईपी नंबर बिके हैं। इनमें से सिर्फ एक नंबर 0444 पर दो आवेदकों ने बोली लगाई थी। इसके बाद 25 हजार का यह नंबर 26 हजार में नीलाम हुआ। शेष सभी नंबर अपने बेस प्राइस पर बिके हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में कार के नंबरों की नई सीरिज एमपी09-डब्ल्यूएन शुरू की गई है। इसके वीआईपी नंबरों को 1 अगस्त से शुरू होने वाली अगली नीलामी में शामिल किया जाएगा। इसके कारण अगली नीलामी में अच्छा उत्साह देखने को मिलेगा। इंदौर में कार की सीरिज का 0001 नंबर 13 लाख में नीलाम हो चुका है।

    Share:

    Rishabh Pant को लेकर Shoaib Akhtar बोले- वो थोड़े मोटे हैं, मेहनत करें तो मॉडल बनने की क्षमता

    Fri Jul 22 , 2022
    नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में शतकीय पारी खेलने के बाद ऋषभ पंत लगातार चर्चा में बने हुए हैं। टेस्ट क्रिकेट में कमाल करने के बाद पंत ने वनडे में भी भारत के लिए मैच जिताऊ पारी खेली। खास बात यह थी कि उनका यह शतक भी विदेशी जमीन पर विपरीत हालातों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved