• img-fluid

    महाकाल में 51 हजार और मंगलनाथ मंदिर पर 11 हजार दीपक होंगे रोशन

  • February 14, 2023

    • शिव ज्योति अपर्णम् कार्यक्रम में घाटों के अलावा शहर के मंदिर भी दीपों से जगमगाएँगे

    उज्जैन। महाशिवरात्रि पर आयोजित होने जा रहे शिव ज्योति अपर्णम् कार्यक्रम में जहाँ एक ओर 21 लाख दीपक घाटों और अन्य स्थलों पर रोशन कर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा वहीं दूसरी ओर महाकाल और मंगलनाथ मंदि समेत अन्य प्रमुख मंदिरों में 5 लाख दीपक अतिरिक्त रोशन किए जाएँगे। भूखी माता मंदिर घाट से लेकर बड़े पुल तक नदी के दोनों ओर घाटों पर ब्लॉक बनाने का काम चल रहा है। एक ब्लॉक में 225 दीये दो वॉलेंटियर द्वारा प्रज्वलित किये जायेंगे। इस प्रकार एक सब-सेक्टर में 40 से 50 ब्लॉक होंगे तथा 100 के लगभग वॉलेंटियर्स होंगे। प्रति सौ वॉलेंटियर्स पर दो सुपरवाइजर लगाये जायेंगे और प्रति एक हजार वॉलेंटियर्स पर एक कंट्रोल आफिसर नियुक्त किया जायेगा। विभिन्न समाजों और संस्थाओं द्वारा वॉलेंटियर्स की सूची प्रदाय कर दी गई है। विभिन्न सेक्टर वाइज वॉलेंटियर्स के लिये प्रवेश-पत्र बनाये गये हैं। कार्ड में होलोग्राम लगाये गये हैं।


    वॉलेंटियर्स को 10 मिनिट की समय-सीमा में दीये जलाकर पीछे हटना होगा। इसके बाद अगले पांच मिनिटों में ड्रोन से प्रज्वलित दीयों की फोटोग्राफी की जायेगी। उल्लेखनीय है कि शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम के अन्तर्गत संकल्प-पत्र वितरित किये जायेंगे। इसमें घर-घर दीये जलाये जायेंगे। शहर के सभी प्रमुख चौराहों के अलावा प्रमुख चौराहों पर रंगोली बनाई जाएगी। अन्य शहरों से उज्जैन आने वाले मार्गों जैसे देवास रोड, इन्दौर रोड, आगर रोड पर भी आकर्षक सजावट होगी। घाटों के अलावा शहर के अन्य प्रमुख मन्दिरों पर भी आकर्षक विद्युत सज्जा और दीये लगाये जायेंगे। इसमें महाकाल मंदिर में 51 हजार, मंगलनाथ मंदिर में 11 हजार, काल भैरव मंदिर में 10 हजार, सिद्धवट मंदिर में 6 हजार, हरसिद्धि मंदिर पर 5 हजार, चिंतामन गणेश मंदिर पर 11 हजार दीपकों के अलावा टावर चौक पर 1 लाख दीपक रोशन किए जाएँगे।

    Share:

    माकड़ोन तहसील बस नाम की तहसील, किसान परेशान

    Tue Feb 14 , 2023
    माकड़ोन। कहने को तो माकड़ोन को तहसील का दर्जा प्राप्त हो चुका है लेकिन किसान एवं आम नागरिकों की सुविधाओं की बात की जाए तो यह महज ख्याली पुलाव साबित हो रही है। महज राजस्व के चंद कामों को छोड़कर यहा लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम से जुड़ी विभिन्न सेवाओं का लाभ हितग्राहियों को नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved