इंदौर। दुनियाभर में लोकप्रिय हो चुके इंदौर के पितृ पर्वत (Pitru Parbat of Indore) पर शनिवार को 51 हजार भक्तों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ (hanuman chalisa text) किया। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar, founder of the Art of Living) और कई महामंडलेश्वर व संतों की मौजूदगी में इसे आयोजित किया गया। गायक सुरेश वाडकर (Singer Suresh Wadkar) ने हनुमान चालीसा की शुरुआत की और उनके साथ हजारों भक्त (thousands of devotees) इसमें एक साथ शामिल हुए। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने भक्तों को हाथ में जल लेकर अपने ऊपर छिडक़ने को कहा जिसके बाद हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ शुरू हुआ।
इस मौके पर कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि मुझे आज के नौजवानों में एक विकृति दिखाई दे रही है। अधिकतर युवा किसी न किसी तरह का नशा करने लग गए है। हम युवाओं को नशे से दूर करने के लिए ही यह आयोजन कर रहे हैं। इस तरह के आयोजनों से युवाओं के मन में भगवान के प्रति समर्पण की भावना जागती है। हनुमान जी एक पावर हाउस हंै। जब नौजवान पावर हाउस से जुड़ जाएगा और भक्ति के नशे में डूब जाएगा, तो बाहर का नशा नहीं करेगा।
विजयवर्गीय ने कहा कि हर मोहल्ले में हनुमान चालीसा क्लब बनाना है। हम संकल्प लें कि हर मोहल्ले में एक हनुमान चालीसा क्लब बने और लोग रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें। यदि हम अपने घर से शुरुआत करेंगे तो यह बात हर घर तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि इंदौर अब पहचान का मोहताज नहीं है लेकिन मैं हनुमान चालीसा हर नौजवान के पास पहुंचाना चाहता हूं।
इस आयोजन के लिए पूरी व्यवस्था जनता ने ही संभाली। एक सप्ताह से लोग यहां पर व्यवस्था में लगे हैं। आयोजन स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए विशाल रेड कॉरपेट बिछाया गया तथा कई हाई मास्ट लगे जिससे पूरा परिसर सफेद रोशनी में जगमगा गया। यह पहला मौका है कि शहर में हनुमान चालीसा के लिए इतनी तादाद में भक्तजन उमड़े हैं। इस दौरान हजारों कार्यकर्ताओं ने ऊपर आयोजन स्थल से लेकर सडक़ तक व्यवस्था संभाली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved