img-fluid

उज्जैन में 51 और सागर में मिले कोरोना के 54 नए मामले

September 11, 2020

उज्जैन/सागर। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब यहां उज्जैन जिले में कोरोना के 51 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 2100 के पार पहुंच गई है। वहीं, सागर जिले में भी कोरोना के 54 नये मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1476 हो गई है।

उज्जैन सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में गुरुवार देर रात 849 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी हुई, जिनमें 51 नये संक्रमित मिले हैं। इनमें 45 मरीज उज्जैन के रहने वाले हैं, जबकि तीन बडऩगर, दो नागदा और एक खाचरोद तहसील का निवासी है। इन 51 नये मरीजों के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2132 हो गई है। हालांकि, यहां अब तक 1664 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं, लेकिन लगातार बड़ी संख्या में नये संक्रमित मिलने से यहां सक्रिय मरीज बढक़र 400 हो गए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है। जिले में अब तक कोरोना से 83 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, सागर सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज द्वारा गुरुवार देर रात जारी जांच रिपोर्ट में 54 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1476 हो गई है। वहीं, जिले में अब तक कोरोना से 94 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, यहां अब तक 1000 मरीज कोरोना के मात दे चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। शेष मरीजों का उपचार जारी है।

Share:

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने चौथी बार जीता सीपीएल का खिताब

Fri Sep 11 , 2020
तरौबा। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सीपीएल 2020 का खिताब जीत लिया है। गुरुवार देर रात खेले गए खिताबी मुकाबले में किरोन पोलार्ड के चार विकेट और लेंडल सिमंस के बेहतरीन 84 रनों की नाबाद पारी की बदौलत ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया जॉक्स को आठ विकेट से हराकर चौथी बार सीपीएल का खिताब जीता। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved