• img-fluid

    राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर MP में बन रही 51 किलो की अगरबत्ती, 22 जनवरी को होगी प्रज्वलित

  • January 13, 2024

    उज्जैन: अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे. प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश के राम भक्तों में उत्साह है. हर राम भक्त के मन में यह लालसा हैं कि वह अयोध्या में बन रहे रामलला के भव्य मंदिर निर्माण में कुछ ना कुछ अर्पित किया जाए. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए उज्जैन के उन्हेल रोड पर ग्राम सोंडग में 51 किलो की बड़ी अगरबत्ती बनाई जा रही है. इसका निर्माण गाय के गोबर, गाय के घी, चंदन, गूगल फूलों व अन्य सुगंधित पदार्थों के प्रयोग से महिला कारीगरों द्वारा किया जा रहा है.


    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए विभिन्न स्तर पर तैयारी चल रही है. उज्जैन के उन्हेल रोड पर ग्राम सोंडग में 51 किलो की बड़ी अगरबत्ती बनाई जा रही है. इस अगरबत्ती को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन उज्जैन माँ शिप्रा नदी के रामघाट पर प्रज्वलित किया जाएगा.

    पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बनी अगरबत्ती
    पर्यावरण को बचाने के लिए हर कोई पौधे लगता है. अयोध्या राम मंदिर की खुशी में यह खास अगरबत्ती बनाए जा रही है. गाय के गोबर, गाय के घी, चंदन, गूगल फूलों व अन्य सुगंधित पदार्थों के प्रयोग से यह अगरबत्ती का निर्माण किया जा रहा है. अर्पिता सिकवार ने बताया कि सनातन धर्म की सबसे बड़ी पहचान अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण किया जा रहा है. जिसका विधिवत लोकार्पण उद्घाटन 22 जनवरी को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश के प्रमुख साधू-संतों, गणमान्यों की उपस्थिति में किया जा रहा है. इस उपलक्ष्य में प्रत्येक सनातन प्रेमी स्वेच्छा व सामर्थ्य के अनुसार अपना योगदान दे रहा है. इसी कड़ी में उज्जैन स्थित विधि अगरबत्ती प्रोडक्टस भी अपना योगदान दे रहा है.

    Share:

    बिहार में शुरू हुआ 'क्रेडिट वार', नीतीश के विज्ञापन में तेजस्वी की तस्वीर गायब!

    Sat Jan 13 , 2024
    पटना (Patna)। महागठबंधन सरकार में क्रेडिट वार (credit wise) शुरू हो गया है। आरजेडी हो या जेडीयू, (JDU) दोनों के बीच उपलब्धियों का श्रेय लेने की होड़ लग गई है। ऐसा नहीं है कि आरजेडी और जेडीयू के बीच पहली बार हो रहा है। ऐसे कई मौके आए, जब कार्यक्रम के दौरान खुले मंच से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved