नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 5,076 नए मामले सामने आए हैं। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 47,945 पहुंच चुकी है। यह कुल संक्रमितों की 0.11 प्रतिशत है।
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 528150 है, जो कुल मामलों की 1.19 प्रतिशत है। जानकारी के मुताबिक, अब तक देश में 43919264 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना का टीका लगवाने वालों की संख्या 2149536744 है। बीते 24 घंटे में 17,81,723 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved