• img-fluid

    5000 मौत, लाशों का ढेर बना तुर्की; WHO की इस भविष्यवाणी ने भी डराया

  • February 07, 2023

    नई दिल्ली: तुर्की और पड़ोसी देश सीरिया में आए 7.8 की तीव्रता के भूकंप से अबतक 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं. मलबे से अभी भी शव निकाले जा रहे हैं. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी दी है कि इस भूकंप से 20 हजार से ज्यादा लोग मारे जा सकते हैं. डब्लूएचओ की इस भविष्यवाणी ने अगस्त 1999 में आए भूकंप की यादें ताजा कर दीं, तब 18000 लोग काल के गाल में समा गए थे.

    बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं, लेकिन सर्दी और बर्फबारी की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में और ज्यादा मुश्किलें पैदा हो गई हैं. तुर्की में लोग भूकंप प्रभावित इलाकों को छोड़कर बाहर जाना चाहते हैं, जिसकी वजह से सड़कों पर भयंकर जाम लग गया है और बचाव टीमों को घटनास्थलों पर पहुंचने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

    अब तक कितने मरे-

    • तुर्की- 3400
    • सीरिया- 1600
    • टोटल- 5000 से ज्यादा

    तुर्की के इन 10 शहरों में हुई भारी तबाही

    • गाजीअंतेप, कहरमान, मरअश, हताए, उस्मानिया, आदयामान, मालातिया, शानलीअरफा, अदाना, दयार बकर, कीलीस

    विरोधियों के कब्जे वाले सीरियाई इलाके में लड़ाई की वजह से विस्थापित 40 लाख लोग रह रहे हैं. इनमें से कई उन इमारतों में रह रहे थे, जो पहले से ही बमबारी की वजह से क्षतिग्रस्त थे. यहां सैकड़ों परिवार मलबे में दबे हैं. संसाधनों की किल्लत से जूझ रहे चिकित्सा केंद्र और अस्पताल घायलों से भरे पड़े हैं.

    उत्तर-पश्चिमी सीरिया में कब्जे वाले इदलिब प्रांत में भूकंप ने एक नया संकट खड़ा कर दिया, जो पहले ही कई सालों से रूसी और सरकार के हवाई हमलों को झेल रहा है. यह क्षेत्र भोजन से लेकर चिकित्सकीय आपूर्ति तक हर चीज के लिए तुर्की पर निर्भर है। सभी राहत सामग्री तुर्की के रास्ते ही इदलिब पहुंचती है.तुर्की की सीमा के नजदीक सीरियाई विद्रोहियों के कब्जे वाले छोटे शहर अजमरिन में कई बच्चों के शव कंबल में लपेटकर अस्पताल लाए गए हैं.

    Share:

    छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू! पोल्ट्री फार्म में 3000 से ज्यादा मुर्गियों की मौत, ब्लड सैंपल से हो रही जांच

    Tue Feb 7 , 2023
    बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है. जिले के दल्लीराजहरा नगरपालिका क्षेत्र में तिवारी पोल्ट्री फार्म में 3 हजार से अधिक मुर्गियों की मौत होने से हड़कंप मच गया. बिना पशु विभाग को जानकारी दिए इन मुर्गियों को दफना दिया गया. एक ही पोल्ट्री फार्म में 3 हजार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved