img-fluid

एक दिन में यातायात नियम तोडऩे वाले 500 धराए

  • April 25, 2025


    पूरे शहर में चल रहा है वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस का अभियान, आज फिर सख्ती

    इंदौर। शहर (Indore) में यातायात नियंत्रण (Traffic Control) के लिए पुलिस (Police) लगातार समझाइश और चालानी (invoice) कार्रवाई कर रही है। कल फिर पुलिस ने प्रमुख चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया और एक ही दिन में नियम तोडऩे वाले 500 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।


    यातायात में भी शहर को नंबर वन बनाने की कवायद के बीच यातायात पुलिस ने पहले शहर के चार चौराहों को लिया था, लेकिन अब चार और चौराहों को इसमें शामिल किया गया है। पहले चार चौराहों पर दस लोगों का बल तैनात किया गया है, जबकि नए लिए गए चार चौराहों पर 30-30 का बल लगाया गया है। ये लोग जहां लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं, वहीं नियम तोडऩे वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। कल पुलिस ने पलासिया, बड़ा गणपति, गोपुर, रेडिसन, गीता भवन चौराहों पर चालानी कार्रवाई की। इस दौरान गलत नंबर प्लेट के 150, रांग साइड के 65, तीन सवारी के 13, रेड लाइन उल्लंघन के 45, ब्लैक फिल्म के 16, मोबाइल पर बात करने वालों के 4, बिना हेलमेट के 156 और सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों के 12 चालान बनाए। पुलिस ने एक दिन में 510 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। आज फिर ट्रैफिक पुलिस शहर के विभिन्न चौराहों पर तैनात रहकर नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियन चलाएगी।

    Share:

    'बालाकोट की तरह फिर जवाब देने का समय आ गया है', पहलगाम हमले पर भड़के पूर्व एयर चीफ

    Fri Apr 25 , 2025
    नई दिल्ली। पहलगाम हमले को लेकर पूरे देश में गम और गुस्से का वातावरण है। लोग आतंकियों की कायराना हरकत का बदला लेने की मांग कर रहे हैं। अब पूर्व वायु सेना प्रमुख अरूप राहा ने भी पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सैन्य कार्रवाई करने की जोरदार वकालत की है। उन्होंने कहा कि भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved