भोपाल। मध्यप्रदेश के उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ 2028 के दौरान पूरे देश से हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना के चलते देश के विभिन्न स्थान से उज्जैन आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे द्वारा 500 से अधिक ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन देशभर के अलग-अलग क्षेत्र से 2 हजार से अधिक फेरे लगाएगी। इस योजना को मूर्तरूप देने की तैयारी रेल मंत्रालय ने शुरू कर दी है। रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ एक दिन में ही 330 ट्रेन यानी की प्रत्येक 4 मिनट में एक ट्रेन चलाकर रिकॉर्ड बनाया है।
इस कार्य में न सिर्फ प्रयागराज बल्कि देशभर से चलने वाली रेल के कर्मचारी भी सहयोगी बने। इसके बावजूद श्रद्धालुओं को ट्रेनों में जगह नहीं मिली और कई श्रद्धालुओं को सडक़ मार्ग से कंभ में पहुंचना पड़ा था। इस अनुभव को देखते हुए उज्जैन सिंहस्थ को लेकर और ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है।
रेलवे ने जहां अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की घोषणा की, वहीं सिंहस्थ की तैयारी के लिए रतलाम रेल मंडल से ही 56 कर्मचारी अलग-अलग विभाग के भेजे हुए हैं। इनके अनुभव का लाभ सिंहस्थ के दौरान लिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved