img-fluid

कानपुर में एक बहुमंजिला वाणिज्यिक टावर में लगी भीषण आग की चपेट में 500 आईं दुकानें

March 31, 2023


कानपुर । उत्तर प्रदेश में (In UttarPradesh) कानपुर के बांसमंडी इलाके में (In Bansmandi Area of ​​Kanpur) एक बहुमंजिला वाणिज्यिक टावर में (In A Multi-storey Commercial Tower) लगी भीषण आग (Massive Fire) आसपास के टावरों तक फैल गयी (Spread to Surrounding Towers), जिसकी चपेट में (In the Grip of) 500 दुकानें आ गई (500 Shops were Came) । पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी ।


पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को आग लगी। आग एआर (अफाक रसूल) टावर से शुरू हुई और तेजी से मकसूद, हमराज कॉम्प्लेक्स और नफीस टावर में भी फैल गई, जिससे इन चारों टावर में स्थित लगभग 500 दुकानें चपेट में आ गईं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना में नकदी और सामान समेत करीब 100 करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि तेज धूल भरी आंधी के बाद शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई, लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।उन्होंने बताया कि कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ और कन्नौज सहित सभी पड़ोसी जिलों को बचाव अभियान में सहायता के लिए दमकल गाड़ियों को भेजने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि अग्निशमनकर्मियों ने आग को आसपास के अन्‍य टावरों और इमारतों में फैलने से सफलतापूर्वक रोक दिया ।

Share:

1अप्रैल को जेल से रिहा होंगे पंजाब कांग्रेस के पूर्व चीफ नवजोत सिंह सिद्धू

Fri Mar 31 , 2023
चंडीगढ़ । पंजाब कांग्रेस के पूर्व चीफ (Former Punjab Congress Chief) नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) 1 अप्रैल को (On April 1) जेल से (From Jail) रिहा होंगे (To be Released) । नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्वविटर पर ट्ववीट कर यह जानकारी दी । सिद्धू ने ट्वीट में लिखा है कि वरिष्ठ अधिकारियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved