विदिशा। विदिशा में पहली बार बेडमिंटन अंडर-19 और अंडर-17 के खिलाडिय़ों के लिये बेडमिंटन टूर्नामेंट का आग़ाज़ समारोह पूर्वक हो गया। मध्य प्रदेश बेडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित यह टूर्नामेंट बैडमिंटन के जूनियर खिलाडिय़ों के लिए एक बड़ाअवसर बनकर आया है। बैडमिंटन खेल से जुड़ी हुई प्रतिभाओं को तराशने और उन्हें खेल के अधिक अवसर देने की अपनी मंशा के चलते विदिशा के स्प्रिंगफ़ील्ड वर्ल्ड स्कूल मैनेजमेंट ने इस टूर्नामेंट के आयोजन का जि़म्मा उठाया है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 108 टीमें और पाँच सौ बैडमिंटन के जूनियर खिलाड़ी स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल परिसर पहुँच चुके हैं। मध्य प्रदेश जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 अंडर-17 और अंडर-19 का हुआ शुभारंभ। स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल, मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से मध्यप्रदेश राज्य जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 अंडर-17 अंडर-19 की शुभारंभ घोषणा करते हुए स्प्रिंगफील्ड विद्यालय बहुत ही गर्व महसूस कर रहा है । उच्च स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट स्प्रिंगफील्ड स्कूल विदिशा में हो रहा है । शहर में बैडमिंटन के प्रति रुचि रखने वाले खिलाडिय़ों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा ।
इस इस टूर्नामेंट में राज्य भर के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमे 550 आवेदन प्राप्त हुए । यह टूर्नामेंट दो आयु वर्गों में अर्थात अंडर 17 और अंडर 19 के लिए आयोजित किया जा रहा है । प्रत्येक आयु वर्ग की अलग अलग से श्रेणियां निम्नानुसार होंगी :: बॉयज़ सिंगल्स, बॉयज़ डबल्स, गर्ल्स सिंगल्स, गर्ल्स डबल्स और मिक्स्ड डबल्स। इस आयोजन में सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। टूर्नामेंट दो दिवसीय क्वालीफाइंग राउंड के साथ शुरू होगा, जो 15/06/2023 और 16/06/2023 के लिए निर्धारित है, जिसमें प्रतिभागी मुख्य ड्रा में अपनी स्थिति को सुरक्षित करने के लिए कड़ा मुकाबला करेंगे। मुख्य ड्रा मैच 17/06/2023 को शुरू होंगे, जो दर्शकों को रणनीतिक प्रतिभा और असाधारण प्रतिभा के गहन प्रदर्शन के साथ लुभाएंगे।
मध्यप्रदेश स्टेट जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 का फाइनल दिनांक 20/06/2023 को होगा। फाइनल मैच में रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे जिसमे सबसे निपुण खिलाड़ी अपने संबंधित आयु वर्ग में प्रतिष्ठित खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित यह टूर्नामेंट राज्य के भीतर बैडमिंटन प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है । स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल बच्चो को अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने और उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है । इस टूर्नामेंट का प्रदर्शन मध्य प्रदेश राज्य में खिलाडिय़ों की समग्र रैंक तय करेगा। प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों के लिए, मध्य प्रदेश राज्य जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में 1.5 लाख रुपये की एक उदार पुरस्कार राशि है। यह वित्तीय प्रोत्साहन युवा खिलाडिय़ों को उनके प्रदर्शन में उत्कृष्टता प्राप्त करने और महानता के लिए प्रयास करने के लिए एक प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी।
बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 अंडर-17 और अंडर-19 हमारे युवा खिलाडियों को अपनी प्रतिभा और समर्पण को प्रदर्शित करने वाला एक यादगार इवेंट होगा। इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में विदिशा एसपी दीपक शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत डॉ. योगेश बरसट, अर्चना कुमारी संयुक्त कलेक्टर, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राजेश जैन एमपी बैडमैनिशन एसोसिएशन के सचिव अनिल चौगुले उपस्थित हुए। विद्यालय के संचालक योगेंद्र राणा, संचालिका मीनल राणा ,करण राणा एवं प्राचार्य विनय अग्रवाल जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
17ङ्कस्रह्य-1
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved