img-fluid

VIP नंबर के नाम पर 500 लोगों को ठगा, घोटाले की राशि जान चौक जायेंगे आप

March 17, 2022

जबलपुर। जबलपुर (Jabalpur) में 3 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। दरअसल, बड़ी, पापड़ और अचार (Badi, Papad and Pickles) बेचने वाले युवकों ने करीब 500 लोगों को तीन करोड़ रुपए का चूना लगाया है। आपको बता दे की यह मामला देश की प्रतिष्ठित मोबाइल सिम कंपनी (reputed mobile sim company) से जुड़ा है। इस गिरोह के सदस्य लोगों को VIP एवं VVIP नंबर उपलब्ध कराने के नाम पर घोटाला करते थे।

जानकारी के मुताबिक गोरखपुर थाना क्षेत्र (Gorakhpur police station area) निवासी एक शख्स ने फरवरी माह में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके मोबाइल में एयरटेल कंपनी का वीआईपी नंबर (vip number) उपलब्ध कराने का ऑफर दिया गया था, उन्होंने ऑफर की लिंक पर जब क्लिक किया तो कुछ समय बाद मुंबई से एक कॉल आया और 9000000000 नंबर प्राप्त करने के लिए 49 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा गया। इसके बाद पीड़ित को एक बैंक अकाउंट नंबर दिया गया जिसमें पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा गया।

उन्होंने ने ऑफर के तहत लगभग 41,000 रुपये उस खाते में ट्रांसफर कर दिए। लेकिन इसके बाद ऑफर देने वाले शख्स ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। जब इसकी शिकायत पुलिस थाने पहुंची तो पुलिस ने बैंक ट्रांजैक्शन (bank transaction) के आधार भर्तीपुर निवासी अशोक तीर्थानी को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में अशोक ने बताया कि उखरी रोड़ निवासी शिवम राय के कहने पर उसने अपने खाते में पैसे जमा करवाये थे। उनके इस काम में दिलीप कुकरेजा और मुम्बई निवासी रवि मिश्रा भी उनका साथी है।


रवि मिश्रा (Ravi Mishra) लोगों को फोन करके वीआईपी नंबर उपलब्ध कराने का झांसा देता है जिसके बाद जबलपुर मैं विभिन्न खातों में यह पैसा ट्रांसफर किया जाता है। पकड़े गए आरोपियों में से 28 वर्षीय शुभम राय और मुंबई निवासी रवि मिश्रा पुराने साथी हैं और मुंबई की फिल्म सिटी (film city of mumbai) में दोनों साथ में काम कर चुके हैं। पुलिस ने जब शुभम राय, दिलीप कुकरेजा और अशोक तीर्थानी से पूछताछ की तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई। यह गिरोह आम लोगों को 1000 रुपये का लालच देकर उनके नाम से बैंकों में खाता खुलवाते हैं और वीआईपी नंबर का लालच देने वाले लोगों से उन खातों में पैसे ट्रांसफर करवाते हैं। इसके लिए वे खाता खुलवाने वालों से एटीएम डेबिट कार्ड (atm debit card) एवं बैंक की पासबुक अपने पास में रख लेते हैं और पैसे निकालकर उन खातों को छोड़ देते हैं। जिसके बाद यह पैसा शुभम राय और रवि मिश्रा में बंट जाता है।

पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बीते 3 सालों में यह गिरोह लगभग 500 लोगों को इसी तरह से चूना लगा चुका है और करीब 3 करोड रुपए धोखाधड़ी कर चुका है। बहरहाल पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 एटीएम कार्ड, 52 बैंक पासबुक, एक स्कूटी और 8 मोबाइल जब्त किए हैं। जबलपुर पुलिस मुंबई निवासी रमेश रवि मिश्रा की तलाश कर रही है जो इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड है।

Share:

21 मार्च को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पास दस्तक देगा सीजन का पहला चक्रवाती तूफान

Thu Mar 17 , 2022
नई दिल्ली । अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman & Nicobar Islands) पर शुक्रवार 21 मार्च (21 March) को सीजन का पहला चक्रवाती तूफान (Season First Cyclonic Storm) दस्तक देगा (Set to Hit), जिससे हल्की से मध्यम वर्षा, भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved