img-fluid

10 साल में 500% की वृद्धि… कांग्रेस ने बताया मोदी सरकार में कैसे बढ़ता गया टोल कलेक्शन

  • March 31, 2025

    नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने नई फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के साथ ही टोल टैक्स की दरें बढ़ा दी हैं. टोल टैक्स में करीब 5 से 10 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. जो 31 मार्च की आधी रात (एक अप्रैल) से लागू होंगी. साल की शुरुआत के साथ ही लगभग सभी टोल टैक्स पर शुल्क बढ़ाने का काम शुरू हो गया है, इसके साथ ही कांग्रेस ने भी बीजेपी पर हमला करना शुरू कर दिया है. वहीं पिछले दिनों tv9 भारतवर्ष के समिट पर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक हफ्ते में अच्छी खबर की बात कही थी.


    सांसद और कांग्रेस महासचिव, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने 1 अप्रैल से होने वाली टोल वृद्धि पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इसे जनता की जेब काटकर लूट की छूट करार दिया है. उन्हों सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि रोज बढ़ती महंगाई से त्रस्त जनता पर 1 अप्रैल से पड़ने वाली टोल बढ़ोत्तरी की मार भाजपाई विश्वासघात का जीता-जागता सबूत है.

    सुरजेवाला ने कहा कि भारत सरकार ने माना है कि जब देश में कांग्रेस की सरकार 2014-15 में गई थी, तो साल 2015-16 तक भी जनता से देश में सालाना टोल कलेक्शन मात्र ₹17,759 करोड़ था. जबकि साल 2024-25 में सालाना टोल कलेक्शन लगभग ₹85,000 करोड़ सालाना तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कीजबरन टोल वसूलीका इससे बड़ा सबूत क्या है कि10साल के भाजपाई शासन में सालाना टोल कलेक्शन में 500 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

    Share:

    48 लाख रुपये लिए, शख्स को डंकी रूट से भेजा अमेरिका; NIA ने मुख्य आरोपी को किया अरेस्ट

    Mon Mar 31 , 2025
    डेस्क: एक शख्स को खतरनाक डंकी रास्ते के जरिए अवैध रूप से अमेरिका भेज दिया गया. अब इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी इस मामले में शामिल एक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया है. एक NIA के एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर के रहने वाले आरोपी गगनदीप सिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved