• img-fluid

    500 सरकारी स्कूल बंद हो गए…पहले 2339 थे, घटकर 1789 स्कूल रह गए

  • September 03, 2022

    • एक शाला एक परिसर योजना या फिर शासकीय स्कूलों को बंद करने की साजिश
    • सीएम राइज योजना के बाद संख्या और घटकर 180 रह जाएगी

    उज्जैन। प्रदेश शिक्षा मंत्रालय की एक शाला एक परिसर योजना लागू होने के बाद उज्जैन शहर सहित पूरे जिले में करीब 500 सरकारी स्कूल बंद हो गए हैं, अर्थात इन्हें स्कूलों में मर्ज कर दिया गया है। इतनी बड़ी संख्या में स्कूलों को मर्ज करने के बाद इनकी संख्या घटकर 1789 रह गई है। इसके पहले स्कूलों की संख्या 2339 थी। यदि आगामी कुछ दिनों में सीएम राइज योजना को पूरा कर लिया जाता है तो इन सरकारी स्कूलों की संख्या और अधिक घट कर महज 180 ही रह जाएगी। बता दें कि उज्जैन जिले में सीएम राइज योजना की शुरूआत बीते जून माह से हो चुकी है और इसे आगामी कुछ दिनों में ही पूरा करने का लक्ष्य जिले के शिक्षा विभाग को सौंपा गया है।

    क्या है एक परिसर एक शाला योजना
    शिक्षा मंत्रालय ने एक परिसर एक शाला योजना की शुरूआत दो वर्ष पहले की थी और इसके तहत एक ही परिसर में विभिन्न कक्षाओं की पढ़ाई संचालित की जा रही है। अर्थात एक शाला एक परिसर के तहत प्राथमिक विद्यालय का माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय का हाईस्कूल और हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में विलय किया है जिससे कि शिक्षकों की कमी होने के बाद भी स्कूल संचालित हो सकें। इस योजना के तहत बड़े आकार वाले परिसर में संचालित स्कूल में आसपास के अधिकांश स्कूलों को मर्ज किया गया, इधर सीएम राइज योजना की शुरूआत हो चुकी है और यह योजना पूरी होते ही 15 किलोमीटर के दायरे वाले सभी प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल एक ही स्कूल परिसर में मर्ज कर दिए जाएँगे और इसके बाद स्कूलों की संख्या घटकर मात्र 180 ही रह जाएगी।


    कम नहीं हो सकी समस्याएं
    भले ही एक परिसर एक शाला योजना के चलते 500 स्कूलों का विलय कर दिया गया हो लेकिन इसके बाद भी विद्यार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कहीं पेयजल की समस्या बनी हुई है तो कहीं शौचालय की। ऐसी स्थिति में विशेषकर छात्राओं को और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक परिसर-एक शाला को सर्व सुविधायुक्त शाला के रूप में विकसित करने का प्रयास किया था लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। क्योंकि शाला भवनों की हालत ठीक नहीं है।

    योजना के पहले इतनी थी संख्या

    जिले में एक परिसर एक शाला योजना लागू करने के पहले स्कूलों की संख्या क्रमश: इस तरह से थी।

    • प्राथमिक स्कूल – 1412
    • माध्यमिक स्कूल – 730
    • हाई स्कूल – 98
    • हायर सेकेंडरी स्कूल – 107

    इनका कहना है
    योजना लागू की गई है लेकिन किसी स्कूल को बंद नहीं किया गया है। सभी स्कूल संचालित हो रहे हैं, हालांकि परिसर एक ही कर दिया गया है। सीएम राइज योजना को पूरा करने का लक्ष्य है अभी।
    2 गिरीश तिवारी, एडीपीसी

    Share:

    सावधान! राजधानी में 250 से अधिक लोग दौड़ा रहे फर्जी नंबर के वाहन

    Sat Sep 3 , 2022
    राह चलती गाडिय़ों का नंबर देखकर अपने वाहनों पर लिखवा रहे जालसाज भोपाल। होशियार हो जाएं! और राह चलते आसपास से गुजर रही गाडिय़ों के नंबर पर भी नजर डालते रहिए। कहीं कोई और वाहन चालक आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर तो इस्तेमाल नहीं कर रहा है। राजधानी में ऐसे ढेर सारे मामले सामने आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved