• img-fluid

    लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के लिए 5०० करोड़ की विकास योजना

  • December 25, 2023

    इंदौर, अमित जलधारी। शहर के वैकल्पिक रेलवे स्टेशन (Railway Station) के रूप में लक्ष्मीबाई नगर (LaxmiBai Nagar) को विकसित करने का काम 2024 में शुरू हो जाएगा। पश्चिम रेलवे ने लगभग 500 करोड़ रुपए की वृहद विस्तार योजना स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड को भेज दी है। माना जा रहा है कि दो-तीन महीने की प्रक्रियाओं के बाद जल्द इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल जाएगी।


    विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा महासचिव और विधानसभा क्षेत्र एक के विधायक कैलाश विजयवर्गीय अक्टूबर में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर लाए थे। तब स्टेशन क्षेत्र का दौरा कर रेल मंत्री ने ऐलान किया था कि इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां वे सभी आधुनिक सुविधाएं जुटाई जाएंगी, जो हर बड़े रेलवे स्टेशन पर होती हैं। उसके बाद रतलाम रेल मंडल ने स्टेशन विकास की योजना पर काम शुरू किया था, जो पश्चिम रेलवे के मुंबई मुख्यालय के हस्ते रेलवे बोर्ड को भेजी जा चुकी है। अब बोर्ड योजना की समीक्षा कर उसमें बदलाव के दिशा-निर्देश देगा।
    ये काम होंगे

    1. स्टेशन रीडेवलपमेंट के तहत बाणगंगा तरफ भी नई स्टेशन बिल्डिंग बनाई जाएगी। बरलई-इंदौर रेल लाइन दोहरीकरण के तहत वर्तमान में केवल भागीरथपुरा तरफ ही स्टेशन बिल्डिंग बनाने की योजना है।
    2. स्टेशन पर अभी तीन प्लेटफॉर्म हैं, जिनकी संख्या बढ़ाकर पांच की जाएगी। हालांकि यह काम दोहरीकरण के तहत होना है।
    3. स्टेशन पर कॉनकोर्स, रूट टॉप प्लाजा, कोच गाइडेंस प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड, नया पार्किंग, खूबसूरत बिल्डिंग, कवर्ड फुट ओवरब्रिज, रेस्त्रां आदि की सुविधाएं दी जाएंगी।
    4. लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर ट्रेनों के मेंटेनेंस की सुविधा देने की भी योजना है। इसके लिए पांच पिट लाइन बनाने की योजना है।
    5. अभी लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पूरी लंबाई के शेड नहीं हैं। यह काम भी रीडेवलपमेंट के तहत होना है। इसके अलावा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम भी वहां लगाया जाना है।
    6. वहां के प्लेटफॉर्म पर अभी ट्रेनों के कोचों में पानी भरने की सुविधा नहीं है, जिसके लिए पानी की लाइन हर प्लेटफॉर्म पर बिछाई जाएगी। इसके अलावा व्यवस्थित सर्कुलेटिंग और पार्किंग एरिया भी बनाया जाएगा।

    Share:

    इंस्टाग्राम पर की छात्रा से दोस्ती, जंगल में किया गैंगरेप; 3 दिन महाराष्ट्र में भी किया रेप

    Mon Dec 25 , 2023
    खण्डवा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खण्डवा (Khandwa) जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 11वीं क्लास की नाबालिग छात्रा (minor student) से इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिए 3 युवकों ने दोस्ती कर उसका अपहरण कर लिया. आरोपियों ने छात्रा को जंगल में ले जाकर गैंगरेप (gangrap) किया. 2 आरोपी उसे महाराष्ट्र ले गए. वहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved