img-fluid

अधिकारियों पर हमले के बाद 500 कब्जे नेस्तनाबूद

November 25, 2021

  • पुलिस के साये में 15 घंटे चला अतिक्रमण हटाओ ऑपरेशन

इंदौर। ऑन ड्यूटी एकेवीएन (On Duty AKVN) के दो अधिकारियों पर प्राणघातक हमले के बाद अभी तक के इतिहास में सबसे बड़ी सख्त करवाई करते हुए स्थानीय प्रशासन (Local Administration) के कई विभागों ने मिलकर 500 से ज्यादा अवैध कब्जों (Illegal Possession) को नेस्तनाबूद कर गैर कानूनी काम करने वालों को कड़ा सबक दिया है। अतिक्रमण (Encroachment) हटाने की कार्रवाई के पहले मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (Madhya Pradesh Industrial Development Corporation) बनाम एकेवीएन ने अवैध कब्जे वाले इलाको में एनाउंस करवाकर अतिक्रमण करने वालों को चेताया व 24 घण्टे में अपना सभी सामान हटा लें , वरना कार्रवाई के दौरान कोई मौका नहीं मिलेगा। समान व खुद कब्जे हटाने की दी गई मियाद निकलते ही पीथमपुर औद्योगिक शहर के सारे अतिक्रमण व अवैध कब्जे ढहा दिए।
13 दिन पहले सर्वे करने गए मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (Madhya Pradesh Industrial Development Corporation) के दो अधिकारियों पर अवैध शराब (Illegal Liquor) बेचने वालों ने प्राण घातक हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया, जिनका आज तक इलाज जारी है। गम्भीर रूप से घायल औऱ लहूलुहान अधिकारियों की हालत देखने के बाद एकेवीएन और पीथमपुर प्रशासन (Pithampur Administration) ने उस दौरन कहा था कि औद्योगिक क्षेत्र में अवैध कब्जे व गैर कानूनी काम धन्धे करने वालों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई की जाएगी कि जो अतिक्रमण करने वाले कभी नहीं भूलेंगे। आखिरकार हुआ भी वही। एकेवीएन (AKVN) व स्थानीय प्रशासन ने जो कहा था, वही कर दिखाया। सारे पीथमपुर के औद्योगिक में क्षेत्र में चुन-चुन कर सभी कब्जे अवैध ठीये राजनीतिक संरक्षण में किये गए अतिक्रमण नेस्तनाबूद कर दिए गए ।


500 से ज्यादा अतिक्रमण 15 घण्टे में साफ
एकेवीएन  (AKVN) ने 22 नवम्बर से लेकर 24 नवम्बर यानी कल तक , भारी पुलिस बल के साथ तीन दिन लगातार सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 के बीच पीथमपुर के सेक्टर एक , सेक्टर दो, सेक्टर तीन के अलावा अन्य इलाकों में स्थानीय प्रशासन नगरपालिका मध्यप्रदेश रोड कारपोरेशन, विद्युत कम्पनी (Administration Municipality Madhya Pradesh Road Corporation, Electricity Company) सहित लगभग 100 कर्मचारी अधिकारियों के साथ 500 से ज्यादा कब्जों का चुन-चुन कर सफाया कर दिया गया। तीन दिन तक हर रोज 5 घण्टे कार्रवाई की गई । तीन दिन में सिर्फ 15 घण्टों में सारा औद्योगिक क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया। अतिक्रमण हटाने वाले कर्मचारियों अधिकारियों सहित यह कार्रवाई देखने वालों का कहना था कि पीथमपुर के इतिहास में इतनी सख्त इतनी बड़ी कार्रवाई कभी नहीं हुई न कभी न सुनी। कार्रवाई के दौरान स्थानीय 5 विभागों के आला अधिकारियों के अलावा भारी पुलिस बल मौजूद था।

Share:

झारखंड में टाटा समूह के खिलाफ झामुमो और सरकार के मंत्रियों की मोर्चाबंदी

Thu Nov 25 , 2021
रांची । झारखंड (Jharkhand) में टाटा समूह के खिलाफ (Against Tata group) झामुमो (JMM) और सरकार के मंत्रियों (Government Ministers) की मोर्चाबंदी (Barricade) जारी हैं। राज्य की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जहां अपनी मांगों को लेकर टाटा के खिलाफ आंदोलनात्मक तेवर अख्तियार कर रखा है, वहीं राज्य सरकार के कुछ मंत्री टाटा समूह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved