भोपाल। रीवा में बनने वाले हवाई अड्डे के लिए विमानन विभाग ने कलेक्टर रीवा से ग्राम चोरहट्टी, चोरहट्टा, अगडाल, उमरी एवं पतेरी में 99.6 हेक्टेयर निजी भूमि का अधिग्रहण करने को कहा है। इसके लिए रीवा कलेक्टर को 200 करोड़ रुपये का बजट लोक निर्माण विभाग के माध्यम से दिया गया है। रीवा हवाई पट्टी को विमानतल के रूप में विकसित करने के लिए वर्तमान में उपलब्ध 64 एकड़ भूमि केंद्र सरकार के भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को आवंटित की जा चुकी है। इसके अलावा आवश्यक 99.615 हेक्टेयर भूमि को अर्जित कर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को देने का निर्णय लिया गया है। हवाई अड्डे के लिए अधोसंरचना विकास भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण करेगा, इसके लिए उनके द्वारा कार्ययोजना तैयार कर निर्माण एजेंसी का चयन कर लिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved