• img-fluid

    अमित शाह की मौजूदगी में सुलझा 50 साल पुराना विवाद, जानिए पूरा मामला

  • April 20, 2023

    नई दिल्ली: गृह मंत्रालय (home Ministry) की पहल पर सालों से चला आ रहा अरुणाचल प्रदेश और असम सीमा विवाद (Arunachal Pradesh and Assam border dispute) आखिरकार खत्म हुआ है. दोनों राज्यों की सीमा पर 123 गांवों पर विवाद दशकों से चला आ रहा था. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की मौजूदगी में दोनों राज्यों की ओर से साइन करके समझौता किया गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद इस मीटिंग में शामिल हुए हैं.

    बता दें कि इन दोनों राज्यों के बीच 123 गांवों पर विवाद की स्थिति बनी हुई थी. इनमें से 36 गांवों पर पहले ही समझौता किया जा चुका था. लेकिन अभी भी 87 गांव विवादित श्रेणी में फंसे हुए थे. गुरुवार को इन 87 गांवो पर भी फैसला किया गया है. जानकारी के मुताबिक दोनों राज्यों को बराबर-बराबर जमीन का हिस्सा दिया गया है. बता दें कि यह विवाद पिछले 50 सालों से चला आ रहा है, और मामला कोर्ट में भी लंबित है. लेकिन इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्रालय ने पहल की है जिसके बाद कोर्ट के बाहर ही इसे सुलझाया गया है.


    गृहमंत्रालय की ओर से आयोजित की गई इस मीटिंग में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और अरुणाचल प्रदेश के सीएम प्रेमा खांडु ने मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग (MoU) साइन किया है. इस दौरान अमित शाह ने कहा, असम और अरूणाचल प्रदेश के बीच सीमा विवाद को खत्म करने के लिए एमओयू साइन किया गया. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.

    उन्होंने बताया कि दोनों राज्यों के बीच यह समझौता विकसित, शांतिपूर्ण और संघर्षमुक्त पूर्वोत्तर बनाएगा. वहीं असम के सीएम सरमा ने मीटिंग से निकलने के बाद कहा है कि दोनों राज्यों की ओर उठाया गया यह कदम एक नींव का पत्थर साबित होगा और इससे नॉर्थईस्ट रीजन में शांति और विकास आएगा.

    Share:

    20 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

    Thu Apr 20 , 2023
    1. यमन में भगदड़ से 80 लोगों की मौत, रमजान पर बांटी जा रही आर्थिक मदद के दौरान हादसा यमन की राजधानी सना (Yemen’s capital Sanaa) में आर्थिक मदद बांटने के दौरान भगदड़ मचने से 80 लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। आयोजन वहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved