• img-fluid

    अमेरिका में हुआ 50 प्रतिशत वैक्‍सीनेशन, डरा रहा कोरोना का डेल्टा वैरिएंट

  • August 07, 2021

    वाशिंगटन। अमेरिका(america) में 50 फीसद कोरोना का टीकाकरण (50 percent vaccination in America) किया जा चुका है। व्हाइट हाउस (White House) में कोरोना के डेटा निदेशक साइरस शाहपर (Corona’s data director Cyrus Shahpar) ने जानकारी देते हुए बताया कि 50 फीसद अमेरिकी (50 percent american) अब पूरी तरह से टीकाकरण (fully vaccinated) कर चुके हैं।
    शाहपर ने अपने एक ट्वीट में कहा कि अमेरिका में 5.65 लाख (5,65,000) नए कोरोना के टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट किया कि सात दिन के नए टीकाकरण का औसत पिछले सप्ताह से 11 फीसद और पिछले दो सप्ताह में 44 फीसद है। 50 फीसद अमेरिकी (सभी उम्र) अब पूरी तरह से टीकाकरण कर चुके हैं।



    इस बीच, बाइडन प्रशासन को अभी यह तय करना बाकी है कि रूसी या चीनी कोरोना रोधी वैक्सीन के साथ अमेरिका में आने वाले विदेशी आगंतुक एक नीति के तहत प्रवेश के लिए पात्र होंगे, जो देश में प्रवेश करने वाले विदेशियों के लिए टीकों को अनिवार्य करेगा।
    कुछ दिनों पहले, व्हाइटहाउस ने यह भी सूचित किया था कि अत्यधिक संक्रमण फैलाने वाले कोरोना के डेल्टा वैरिएंट (Delta variant of Corona) और अमेरिका में कोरोना वायरस मामलों की बढ़ती संख्या पर चिंताओं के कारण देश मौजूदा यात्रा प्रतिबंधों को बनाए रखेगा।
    कोरोना वायरस के नए डेल्टा वैरिएंट के कारण होने वाले मामलों में बढोतरी ने सांसदों को नई सार्वजनिक स्वास्थ्य नीतियों पर पुनर्विचार करना शुरू कर दिया है, क्योंकि यह टीके, मास्क और शारीरिक दूरी की गड़बड़ी से संबंधित है।
    गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महज एक माह में दैनिक मामलों में पांच गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते एक हफ्ते से रोजाना औसतन 95 हजार से ज्यादा केस मिल रहे हैं। बुधवार को दैनिक मामलों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई। अमेरिका में नए मामलों में उछाल के लिए डेल्टा वैरिएंट को कारण बताया जा रहा है।

    Share:

    शनिवार का राशिफल

    Sat Aug 7 , 2021
      शनिवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 05.50, सूर्यास्त 06.40, ऋतु – वर्षा श्रावण कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, शनिवार, 07 अगस्त 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved