उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

गौवंश के लिये गौशाला में 50 ट्राली भूसा हुआ इकठ्ठा

महिदपुर रोड। ग्राम पंचायत गोगापुर के तालाब किनारे स्थित गौशाला परिसर में गौवंश के व्यवस्थापन, रखरखाव तथा उनके आहार के लिये ग्रामीणों के सहयोग से अभी तक 50 ट्राली भूसा (गेहूं का सुखला) इक_ा हो चुका है। उक्त जानकारी ग्राम पंचायत के प्रशासनिक अधि कारी राधेश्याम सिसौदिया ने देते हुए बताया नगर के समाजसेवी के सहयोग तथा उनकी प्रेरणा से अभी तक 50 ट्राली भूसा गौशाला परिसर में उपलब्ध हो चुका है तथा उम्मीद है कि 25 ट्राली भूसा गौशाला परिसर में उपलब्ध हो जाएगा। गौशाला बनकर तैयार है, नगर सहित आसपास के ग्रामों में सड़क पर आवारा घूम रहे गौवंश को गौशाला में क्षमता अनुसार रखा जाकर उनका व्यवस्थित पालन-पोषण समिति बनाकर किये जाने की जानकारी सिसौदिया ने दी।

Share:

Next Post

चौरासी लाख योनियों में भटकने के बाद मानव जीवन के साथ जैन धर्म प्राप्त हुआ-प्रकाशमुनि

Thu Apr 28 , 2022
नागदा। सभी साधु साध्वियों के समभावों से दर्शन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए। जब भी हम धर्म स्थानक में जाएं तब हमें भगवन महावीर के नियमों, सिद्धांतों का पालन करते हुए धर्म के अनुरूप उनके आदर्श को आत्मसात करते हुए हम चौरासी लाख जीव योनियो में भटकने के बाद शुभ कार्यों के उदय से […]