• img-fluid

    इस साल 50 हजार को मिलेगी JOB

    April 11, 2022

    • अब सरकार ला रही मिशन रोजगार

    भोपाल। राज्य सरकार मिशन रोजगार के तहत बड़ा प्रयोग करने जा रही है। उद्यमिता विकास केंद्र (सेडमैप) नया एग्जाम सिस्टम तैयार कर रहा है। यह केन्द्र इस साल विभागों में करीब 50 हजार भर्तियां करेगा। मैरिट के आधार पर पदस्थापना की जाएगी। योजना के अंतर्गत एक रोजगार पोर्टल बनाया जाएगा, जो एम्पलायर और एम्पलाइ (कर्मचारी) दोनों के लिए होगा। इसमें एम्पलाइ का बायोडाटा भी रहेगा। एम्पलाइ और एम्लायर को इसमें रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसी पोर्टल के जरिए सेडमैप एग्जाम भी कराएगा। परीक्षा कराकर लिस्ट ऑनलाइन घोषित की जाएगी।



    373 सरकारी दफ्तरों में दिया रोजगार
    अभी सेडमैप के जरिए 373 सरकारी दफ्तरों में रोजगार दिया गया है। डायरेक्टर अनुराधा सिंघई के अनुसार, उनके पास विभागों से करीब तीन हजार ट्रेंड मैनपावर की मांग रहती है। यह मांग और बढ़ेगी। इस कारण रोजगार मैप तैयार किया है।

    सिस्टम और हेल्पलाइन
    व्यापमं में गड़बडिय़ों से सबक लेकर एग्जाम के पेपर स्पेशल पैनल से तैयार कराए जाएंगे। परीक्षा ऑनलाइन होगी। इसे देने के तुरंत बाद नंबर पता चल जाएंगे। पेपर कैमरे की निगरानी में होंगे। यह भी पहले से तय रहेगा कि किस प्रश्न या सेक्शन के लिए कितने नंबर मिलेंगे। एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा और एमएसएमई सचिव पी नरहरि के स्तर पर भी प्लान किया गया है।

    स्कोर बोर्ड के आधार पर नियुक्ति
    प्रदेश में युवाओं को रोजगार के लिए रोजगार पोर्टल का प्लान बनाया है। इसमें पात्रता परीक्षा कराई जाएगी। यह नीट-जेई के स्तर की कराएंगे। इसके बाद स्कोर बोर्ड के आधार पर सरकारी दप्ततों में नियुक्तियां मिल सकेंगी। हमारा लक्ष्य पचास हजार भर्ती कराने का है।
    अनुराधा सिंघई, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, उद्यमिता विकास केंद्र।

    Share:

    मप्र में फिर बढ़ा लाल आतंक का खतरा

    Mon Apr 11 , 2022
    कान्हा टाइगर रिजर्व के 70 फीसदी इलाके पर नक्सलियों का कब्जा पिछले 2 महीने में नक्सलियों ने 3 कर्मचारियों की हत्या की केंद्रीय वन मंत्री ने सीएम को लिखा पत्र भोपाल। मप्र में लाल आतंक का खतरा फिर बढ़ता जा रहा है। कान्हा टाइगर रिजर्व के 70 फीसदी इलाके पर नक्सलियों ने कब्जा कर लिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved