img-fluid

हुंडई की कारों पर मिल रहा 50 हजार रुपए का डिस्काउंट, जानिए क्या है ऑफर

February 23, 2022


नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने इस महीने भारतीय कस्टमर्स के लिए चुनिंदा मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर की शुरुआत की है. कोरियाई कार मेकर कंपनी अपने पॉपुलर हैचबैक मॉडल पर छूट दे रही है. चुनिंदा मॉडल्स के लिए छूट लगभग 50,000 रुपए तक जाती है. ऑफर में शामिल कारें सैंट्रो (Hyundai Santro), आई20 (Hyundai i20) और ग्रैंड आई10 नियोस (Hyundai Grand i10 Nios) हैं.

हुंडई के खास मॉडल जैसे क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी या अल्काजर थ्री-रो एसयूवी पर कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है. बाकी एसयूवी और सेडान जैसे वेन्यू, टक्सन, एलांट्रा और वर्ना भी इन बेनिफिट वाले मॉडल्स की लिस्ट में शामिल नहीं हैं. हुंडई मोटर इंडिया की कारों पर ये छूट नकद छूट, कॉर्पोरेट बेनिफिट या एक्सचेंज बोनस के रूप में दी जा रही है. ध्यान देने वाली बात ये है ऑफर महीने के अंत यानी 28 फरवरी 2022 तक ही वैलिड हैं.


हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस पर ऑफर
ग्रैंड आई10 नियोस प्रीमियम हैचबैक भारतीय बाजारों में कोरियाई कार मेकर के सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल्स में से एक है. फरवरी में Hyundai Grand i10 Nios पर मैक्सिमम 48,000 रुपए की छूट मिल सकती है. कस्टमर्स को हैचबैक पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ-साथ सीएनजी वेरिएंट्स के साथ पेश किया जाता है. ग्रैंड आई10 नियोस में ट्रांसमिशन ऑप्शन के रूप में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स मिलते हैं. ग्रैंड i10 Nios की कीमत 5.29 लाख रुपए से लेकर 8.51 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

हुंडई सैंट्रो पर ऑफर
कंपनी के सबसे पुराने मौजूदा मॉडल्स में से एक सैंट्रो भी छूट वाली कारों की लिस्ट में शामिल है. नई जनरेशन सैंट्रो पर 40,000 रुपए तक की छूट मिल सकती है. हालांकि, ये ऑफर हैचबैक के पेट्रोल वेरिएंट पर ही वैलिड है. Hyundai Santro एक 5-सीटर कार है जिसे 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. Hyundai Santro की कीमत 4.86 लाख रुपए से 6.44 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है.

हुंडई आई 20 पर ऑफर
Hyundai की इस लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक पर भी इसी तरह की छूट दी जा रही है. ये ऑफर केवल i20 हैचबैक के डीजल वेरिएंट पर लागू है. हुंडई i20 की कीमत 6.98 लाख रुपए से 11.47 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है.

Share:

सरकारी मकानों पर भी नगर निगम के हथौड़े

Wed Feb 23 , 2022
  एमओजी लाइंस की कई बड़ी बिल्डिंगों को तोडऩे का ठेका, छोटे मकानों को निगम ने खुद ढहाना शुरू किया इंदौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के तहत एमओजी लाइंस की बड़ी आवासीय इमारतों (residential buildings) को तोडऩे का काम ठेकेदारों को सौंपा गया है। वहीं दूसरी ओर अब सरकारी मकानों को तोडऩे का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved