• img-fluid

    ऑक्सीजन की कमी को दूर करने विदेश से मंगवायी जाएगी 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन

  • April 16, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना वायरस(Corona Virus) महामारी को लेकर देश भर में हाहाकार मचा है। मेडिकल ऑक्सीजन(Oxygen) और रेमडेसिवर इंजेक्शन (Remdesiver Injection) की किल्लत के बीच केंद्र सरकार(central government) ने बड़ा और राहत भरा फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन(50 thousand metric tons of medical oxygen) विदेश से आयात किया जाएगा। इसके लिए जल्दी ही टेंडर जारी किए जाएंगे।



    केंद्र सरकार (central government) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते 50 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन के लिए निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी, जबकि इसके संसाधनों और उत्पादन क्षमता का अत्यधिक मामलों वाले 12 राज्यों की जरूरतों को पूरा करने के लिए चिह्नीकरण किया गया है। इसने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को इसके लिए निविदा प्रक्रिया को पूरा करने तथा विदेश मंत्रालय के मिशनों द्वारा चिह्नित आयात के लिए संभावित संसाधन तलाशने का भी निर्देश दिया गया है।
    स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह इस संबंध में आदेश जारी कर रहा है और इसे गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचित किया जाएगा। इसकी ज्यादा जरूरत वाले 12 राज्यों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान शामिल हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र समेत कई ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें सामने आई हैं।
    इस बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश जारी किया है कि वे ऑक्सीजन का सही और सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि इसकी बरबादी न होने पाए। इस बारे में केंद्र सरकार ने बताया है कि देश में रोजाना तकरीबन 7 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन करने की क्षमता है। मेडिकल इमरजेंसी के हालात में स्टील संयंत्रों में इस्तेमाल किए जाने अधिशेष ऑक्सीजन को भी प्रयोग में लाया जा रहा है।

    Share:

    50 रुपये न देने पर बेटे ने पिता को मार डाला, हत्‍यारा गिरफ्तार

    Fri Apr 16 , 2021
    नई दिल्ली। भारत नगर इलाके में एक पिता की बेटे ने सीने में चाकू घोंपकर हत्या (Son murdered father) कर दी। मृतक की पहचान 70 वर्षीय महेन्द्र पाल (70 year old Mahendra Pal) के रूप में हुई है। आरोप है कि पिता की छाती पर चाकू से वार कर उसकी हत्या(Murder) कर दी। बीच बचाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved