• img-fluid

    ’50 फीसदी की आरक्षण सीमा हटाएंगे’, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने किया ऐलान

  • November 09, 2024

    नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) पार्टी ने शनिवार (9 नवंबर, 2024) को एक घोषणा (Announced) की कि तेलंगाना राज्य (Telangana State) में जाति आधारित जनगणना (Caste Based Census) का काम शुरू किया जाएगा. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने इस सर्वेक्षण (Survey) को एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम बताया. उन्होंने बताया कि इस सर्वेक्षण के तहत राज्य के 33 जिलों के 1.17 करोड़ घरों को कवर किया जाएगा और कुल 80,000 गणनाकर्ता घर-घर जाकर डेटा इकट्ठा किया जाएगा. जानकारी के अनुसार ये सर्वेक्षण वर्ष 1931 के बाद पहली बार हो रहा है.


    जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस का दृष्टिकोण राष्ट्रीय जाति जनगणना कराने और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ी जातियों (OBC) के लिए आरक्षण (Reservation) की 50 प्रतिशत सीमा को हटाने पर केंद्रित है. उन्होंने यह भी कहा कि ये कदम डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान के आदर्शों के अनुरूप है और भारतीय समाज में सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्याय सुनिश्चित करने का एक बड़ा प्रयास है.

    रमेश ने यह स्पष्ट किया कि तेलंगाना में जाति सर्वेक्षण राज्य की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हैदराबाद में इस सप्ताह ये बताया कि यह सर्वेक्षण राष्ट्रीय स्तर पर भी लागू किया जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि यह सर्वेक्षण भारत की सामाजिक और आर्थिक असमानताओं को पहचानने और उनका समाधान करने के लिए एक सशक्त उपाय होगा

    Share:

    मणिपुर: पहले बलात्कार, फिर महिला को जिंदा फूंका! उग्रवादियों का आतंक, जला डाले 17 घर

    Sat Nov 9 , 2024
    मणिपुर: मणिपुर (Manipur) के जिरीबाम जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. गुरुवार (7 नवंबर) की रात एक 31 साल की आदिवासी महिला (Tribal Woman) के साथ बलात्कार (Rape) किया गया और फिर उसे जिंदा जला (Burned Alive) दिया गया. इस दौरान हथियारबंद हमलावरों ने गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved