इंदौर। मेट्रो (Metro) ट्रेन का ट्रायल रन समारोह पूर्वक होगा। इस मौके पर जितने ट्रैक पर ट्रायल रन (Trial Run) होगा वह, मेट्रो स्टेशन (Metro Station) और डिपो को 50 क्विंटल फूलों (Flower) से सजाया जाएगा। सुपर कॉरिडोर और शहर के विभिन्न स्थानों पर मेट्रो ट्रायल रन संबंधी फ्लेक्स भी लगाए जाएंगे। पिछले दिनों इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट के ट्रायल रन की तैयारी को देखने आए मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए। इन दिनों मेट्रो ट्रेन के ट्रायल ट्रेन की तैयारीयाँ जोरों पर चल रही हैं । 15 सितंबर के आसपास मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन और लोकार्पण होना है। इसके लिए मेट्रो स्टेशनों की साज सज्जा का काम शुरू हो चुका है। लोकार्पण स्थल भी तैयार किया जा रहा है। ट्रेन के संचालन के लिए डिपो में पावर हाउस ,मेंटेनेंस शेड और ऑपरेशन एंड कंट्रोल सेंटर भी लगभग तैयार हो चुका है । मेट्रो के तीन कोच सांवली बड़ोदरा से इंदौर के लिए रवाना हो चुके हैं जो आज या कल में इंदौर पहुंच जाएंगे। शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह ने भी मेट्रो ट्रेन के डिपो और ट्रैक का दौरा कर ट्रायल रन की तैयारी का जायजा लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved