उज्जैन। अखिल भारतीय पुजारी महासंघ द्वारा राजस्थान के खाटू श्याम में अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शामिल होने के लिए उज्जैन से 50 पुजारी रवाना हुए। राष्ट्रीय सचिव रूपेश मेहता ने बताया कि राजस्थान के खाटू श्याम में पुजारी सेवक संघ का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी रहेंगे। अधिवेशन में मुख्यत: मंदिरों का सरकारीकरण समाप्त किया जाये, मंदिरों की भूमि नीलामी बंद हो, मंदिरों में वंश परम्परा अनुसार नियुक्ति 1 माह में करने की व्यवस्था की जाये, मंदिरों, ट्रस्टों की जांच की जाये और ट्रस्टों को मंदिरों की सम्पत्ति, ज़मीन, आभूषण आदि को बेचने के अधिकार समाप्त किए जाये और यदि कोई ट्रस्ट ऐसा करते हैं तो आपराधिक प्रकरण दर्ज कर 10 साल की सजा दी जाये, सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सरकार से बात करने की योजना बनाई जाएगी। उज्जैन से आशीष अग्निहोत्री, राकेश जोशी (राकां गुरु), महेंद्र सिंह बैस, मुकेश खण्डेलवाल, राजेश बैरागी, सुरेश शर्मा, राम शर्मा, किशन पांडे, आशीष ठक्कर, गोविंद व्यास सहित पूरे प्रदेश से महासंघ के पदाधिकारियों सहित लगभग 50 पुजारी उज्जैन, इंदौर, जावरा, रतलाम, मंदसौर, सोयत, नीमच, बैटमा सहित सभी स्थानों से प्रान्तीय अधिवेशन में सम्मिलित होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved