• img-fluid

    भंवरकुआं से तेजाजी नगर तक सिक्स लेन सडक़ का काम 50 प्रतिशत पूरा, मार्च तक का टारगेट

  • October 28, 2022

    इंदौर। भंवरकुआं से तेजाजीनगर तक की सिक्स लेन सडक़ का काम 50 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। अब निर्माण कर रही कंपनी को मार्च तक सडक़ का काम हर हाल में पूरा करने का टारगेट दिया गया है। वहीं दूसरी ओर भंवरकुआं थाने के समीप से लेफ्ट टर्न बनाया जा रहा है और साथ ही वहां टंट्या मामा प्रतिमा स्थल का निर्माण कार्य भी तेजी से जारी है।

    नगर निगम ने महीनों पहले तेजाजीनगर क्षेत्र से साढ़े छह किलोमीटर लंबी सडक़ का निर्माण कार्य शुरू किया था। शुरुआती दौर में आसपास के हिस्सों में कुछ बाधाएं हटाने के बाद बारिश के कारण कुछ दिनों तक काम बाधित रहा था। नगर निगम ने सडक़ निर्माण का ठेका पीडी अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा है। अब तक लगभग साढ़े तीन किलोमीटर के हिस्से में सडक़ का काम तेजी से चल रहा है। कई हिस्सों में सडक़ का निर्माण कर लिया गया है तो कुछ हिस्सों में कुछ लेन बाकी है।


    नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक सिक्स लेन सडक़ के लिए भंवरकुआं से काम शुरू करने के बजाय सबसे पहले क्लीयर साइट वाले हिस्से तेजाजीनगर से काम शुरू किया गया, ताकि काम में तेजी आए। अफसरों के मुताबिक अभी 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और कंपनी को मार्च तक सडक़ का काम हर हाल में पूरा करने का टारगेट दिया गया है। इसके लिए अधिकारियों की टीम वहां हर एक-दो दिन में जाकर निगरानी कर रही है। भंवरकुआं थाने के पास की जमीन पर लेफ्ट टर्न बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। वहां खुदाई के साथ-साथ टंट्या मामा की प्रतिमा स्थापित किए जाने के लिए स्टैंड और छोटी रोटरी बनाई जा रही है। पिछले दिनों शासन ने इस चौराहे का नाम टंट्या मामा चौराहा रखने के आदेश जारी किए थे।

    Share:

    जर्मनी में खुलेगा गांजे का ठेका! युवाओं के लिए योजना ला रही सरकार, नशा करना होगा वैध

    Fri Oct 28 , 2022
    बर्लिन। जर्मनी की सरकार वयस्कों के लिए मनोजरंक गांजे को वैध करने की योजना बना रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो एक निश्चित मात्रा में गांजा रखना यहां कानूनी रूप से वैध होगा। हालांकि, इस नए कानून के कई विवरणों पर काम किया जाना बाकी है। सीएनएन के मुताबिक, जर्मन सरकार वयस्कों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved