नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के मैच खेले जा रहे हैं। लोग इन मैचों का खूब मजा भी ले रहे हैं। आईपीएल (IPL) के अब पांच दिन हो चुके हैं और सभी टीमों ने अपना कम से कम एक मैच खेल लिया है। हालांकि अभी तक कुछ टीमें ऐसी भी हैं, जो प्वाइंट्स टेबल (points table) में अपना खाता नहीं खोल पाई हैं। इस बीच इस बार बीसीसीआई ने पहले ही तय किया था कि आईपीएल के मैच पूरे भारत में न होकर मुंबई और पुणे (Mumbai and Pune) में होंगे। साथ ही स्टेडियम में जाकर दर्शकों की संख्या भी सीमित कर रखी है।
अभी केवल 25 फीसदी दर्शक ही स्टेडियम (stadium) से मैच देख सकते हैं, लेकिन अब एक अच्छी खबर सामने आ रही है। पता चला है कि अब आईपीएल के मैच देखने के लिए स्टेडियम की क्षमता के 50 फीसदी तक दर्शक आ सकते हैं। आईपीएल शुरू होने से पहले महाराष्ट्र सरकार ने चार वेन्यू- वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम (दोनों मुंबई) डीवाई पाटिल स्टेडियम (नवी मुंबई) और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (पुणे) की क्षमता से 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री करने की इजाजत दी थी।
‘बुक माय शो’ ने मीडिया रिलीज में बताया- अगले कुछ मैचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। वहीं, बीसीसीआई (BCCI) ने स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता को भी बढ़ाने का फैसला लिया है। इसे अब 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत कर दिया गया है। यह फैसला देशी और विदेशी दर्शकों के लिए लिया गया है, ताकि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्टेडियम में आकर लाइव मैच का लुत्फ ले सकें।
इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को राज्य से कोरोना पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया था। महाराष्ट्र में कोरोना संबंधी सभी प्रतिबंध दो अप्रैल से खत्म हो जाएंगे। यहां तक कि मास्क लगाना भी जरूरी नहीं होगा। राज्य में कोरोना के मामले लगभग थम गए हैं, इस वजह से ये फैसला लिया गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मास्क पहनना स्वैच्छिक होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved