• img-fluid

    इंदौर बायपास और देवास हाईवे की सफाई का 50 प्रतिशत काम पूरा

  • September 02, 2023

    खुली नालियों में महीने से जमा गाद और कचरे की हो रही सफाई
    इंदौर।  इंदौर बायपास (Indore Bypass) और इंदौर-देवास (Indore-Dewas) सिक्स लेन हाईवे (Highways) पर नालियोंं में वर्षों से जमा गाद, मिट्टी और कचरा आदि हटाए जा रहे हैं। करीब 65 किलोमीटर लंबे इस हाईवे पर अब तक 50 प्रतिशत हिस्से में सफाई की जा चुकी है।


    हालांकि यह काम बारिश से पहले होना था, ताकि पानी की निकासी में समस्या न हो, लेकिन टेंडर प्रक्रिया देरी से होने की वजह से देरी हुई। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highways Authority of India) (एनएचएआई) ने तीन साल के लिए बायपास के रखरखाव का ठेका निजी एजेंसी को सौंपा है। इसमें सडक़ की मरम्मत, नालियों की सफाई और पेड़-पौधों की कटाई-छंटाई आदि के काम किए जाना हैं। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया कि बुलडोजर की मदद से नालियों में जमा कचरा और मिट्टी तेजी से निकाली जा रही है। इंदौर बायपास के अलावा देवास सिक्स लेन पर शिप्रा के आसपास भी दोनों तरफ का बड़ा हिस्सा साफ किया जा चुका है। सर्विस रोड और मुख्य मार्ग (मेन कैरेज-वे) के बीच नालियां बनाई गई हैं।


    पैचवर्क भी जारी
    ठेकेदार एजेंसी हाईवे पर उभरे गड्ढे भरने के लिए मुरम-गिट्टी से कच्चा पैचवर्क भी कर रही है। अफसरों का कहना है कि मानसून सीजन में न तो डामर का पक्का पैचवर्क हो सकता है, न डामर के प्लांट चालू रहते हैं। पक्का पैचवर्क मानसून बाद होगा।

    Share:

    कुणाल के सामने जिराती को लड़ाने की तैयारी

    Sat Sep 2 , 2023
    उषा की जगह महू विधानसभा सीट से भी लड़ा सकते हैं जिराती को इंदौर (Indore)। राऊ विधानसभा सीट (Rau assembly seat) के पहले विधायक रहे जीतू जिराती (Jeetu Jiraati) को पार्टी कालापीपल विधानसभा (Kalapeepal Assembly) से वर्तमान कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के सामने लड़ा सकती है। यह सीट खाती बहुल है और यहां उनके समाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved