• img-fluid

    छह मंजिला इमारत में भीषण आग में फंसे 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला ग्रेटर नोएडा में

  • December 03, 2022


    नोएडा । ग्रेटर नोएडा में (In Greater Noida) शनिवार को छह मंजिला इमारत में (In Six-Storey Building) लगी भीषण आग में फंसे (Trapped in Massive Fire) 50 लोगों को (50 People) सुरक्षित बाहर निकाला गया (Were Safely Evacuated) । आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां बुलाई गईं। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।


    एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) में बिसरख इलाके के शाहबेरी गांव में स्थित इमारत के तहखाने में लगी आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इमारत में लगी भीषण आग को बुझाने में 12 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगीं। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर रवि शंकर छवि के मुताबिक आग शाहबेरी स्थित एक बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी थी। अपर कानून व्यवस्था आयुक्त भी घटनास्थल पर पहुंचे।

    अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) रविशंकर छवि ने बताया कि आग लगने के चलते इमारत में 50 से ज्यादा लोग फंस गए। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड और पुलिस के अधिकारियों ने इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि नोएडा के शाहबेरी गांव के आश्रम वाली गली में स्थित छह मंजिला इमारत के बेसमेंट में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

    अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। अपर उपायुक्त ने जानकारी दी कि आग बुझाने के बाद पूरी इमारत की छानबीन की गई। उन्होंने बताया कि आग लगने की इस घटना की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि फायर डिपार्टमेंट से इमारत का अनापत्तिपत्र लिया गया था या नहीं । फिलहाल इस घटना में जनमाल के किसी नुकसान की जानकारी नहीं है।

    Share:

    तमिलनाडु में प्रधानाध्यापिका छात्रों से स्कूल के शौचालय साफ कराने के आरोप में गिरफ्तार

    Sat Dec 3 , 2022
    चेन्नई । तमिलनाडु के इरोड जिले में (In Erode District of Tamilnadu) एक प्राथमिक स्कूल (A Primary School) की प्रधानाध्यापिका (Headmistress) को अनुसूचित जाति के छह छात्रों से (From Six SC Students) स्कूल के शौचालय साफ कराने (Cleaning School Toilets) के आरोप में (In Charge of) गिरफ्तार किया गया (Arrested) । पलक्कराई पंचायत संघ प्राथमिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved