• img-fluid

    शादी में कढ़ी-चावल खाकर बीमार हुए 50 लोग, दुल्हन की चाची की हो गई मौत

  • February 28, 2024

    नई दिल्ली: भोजपुर (Bhojpur) में शादी में भोज खाने के बाद (after the wedding banquet) दुल्हन समेत 50 लोग बीमार हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया गया. इलाज के दौरान दुल्हन के रिश्ते में चाची लगने वाली 70 वर्षीय बसंती कुंवर (Basanti Kunwar) की मौत हो हई. वहीं भोज के तीन दिन बाद भी आरा के अलग-अलग अस्पतालों में 40 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है. बसंती कुंवर शाहपुर थाना क्षेत्र इटवा गांव की रहने वाली थीं. इधर मंगलवार को बीमार हाल में ही लड़की की शादी और विदाई कराई गई. लड़की के मां बाप अस्पताल में भर्ती हैं. मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवा गांव का है

    बताया जा रहा है कि बंशीधर सिंह की बेटी पारो की शादी थी. रविवार को हल्दी की रस्म था. इस दौरान लोगों के खाने के लिए कढ़ी चावल बनाया गया था.यही कढ़ी चावल खाकर लोग बीमार हो गए. बीमारों में दुल्हन और उसके मां बाप भी शामिल हैं. तबीयत बिगड़ने के बाद सभी को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया.

    यहां प्राथमिक इलाज के बाद इटवा गांव निवासी अंकुश कुमार, खुशबू सिंह, पूजा देवी,भगमणि देवी बसंती कुंवर, खुशी कुमारी, साक्षी सिंह, शेखर कुमार, शकुंतला सिंह और अजीत सिंह को बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. वहीं बसंती कुंवर की हालत ज्यादा गंभीर होने के बाद उन्हें पटना रेफर किया गया था लेकिन परिजन उनका इलाज आरा के ही एक नर्सिग होम में करा रहे थे. जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई.

    इधर मंगलवार को बीमारी की स्थिति में ही पारो की शादी करा दी गई. जबकि दुल्हन के माता-पिता और परिवार के दूसरे लोग सदर अस्पताल में भर्ती हैं. दुल्हन की विदाई भी हो गई है. इधर शाहपुर रेफरल अस्पताल में 18 लोग भर्ती है. जबकि कई लोग आरा सदर अस्पताल और बाकी लोगों का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

    Share:

    महाकाल मंदिर में 9 दिन तक मनेगा महाशिवरात्रि का उत्सव, होगा विशेष शृंगार

    Wed Feb 28 , 2024
    उज्जैन। वैसे तो विश्व भर में लाखों-करोड़ों शिव मंदिर (Shiv Temple) है, लेकिन बाबा महाकाल (Baba Mahakal) का दरबार कुछ निराला ही है। यहां पर सभी पर्वों की शुरुआत बाबा महाकाल के आंगन से ही होती है। महाशिवरात्रि उत्सव (Mahashivratri festival) की धूम भी पूरे नौ दिनों तक दिखाई देती है। इस मंदिर मैं शिवरात्रि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved