नई दिल्ली: आजकल वीडियो कांफ्रेंसिग और Calling App की भरमार है. सब एक से बढ़कर एक फीचर्स और सुविधाएं दे रहे हैं. WhatsApp के मैसेंजर रूम में भी Video Calling की ऐसी सुविधा है जिसमें एक साथ 50 से ज्यादा लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल (Group Video Call) की जा सकती है.
इसमें एक यूजर Rooms बना सकते है जहां बड़े ग्रुप से मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल करके या मोबाइल या वेब ब्राउजर में मैसेंजर वेबसाइट खोलकर वीडियो चैट कर सकते हैं. यूजर्स WhatsApp में अपने Contacts और ग्रुप चैट के लिए इनविटेशन लिंक भेज सकते हैं ताकि वो Rooms में शामिल हो सकें. इस फीचर की सबसे खास बात ये भी है की यूजर केवल लिंक के जरिए ग्रुप वीडियो कॉल में ऐड कर सकते हैं भले ही उनके पास फेसबुक अकाउंट या मैसेंजर ऐप न हो.
ऐसे करें इस्तेमाल
इसके साथ ही WhatsApp पर अब मैसेज भेजना काफी आसान हो जाएगा. Fast Playback फीचर के जरिए यूजर्स वॉयस मैसेज के लिए प्लेबैक स्पीड सेटिंग को चेंज कर सकते हैं. इसके जरिए किसी की आवाज की पिच को बदले बिना प्लेबैक स्पीड को 2 गुना तक बढ़ा सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved