अब पैकेट दूध के भाव भी बढऩे की संभावना
इंदौर। आज से घर-घर बांटे (distribute) जाने वाले खुले दूध (milk) के दाम (price) में बढ़ोतरी हो गई है। बढ़ती महंगाई (inflation) के कारण दूध उत्पादकों (milk producers) को अब 50 पैसे प्रति फेट बढ़ाकर दिए जाएंगे। यानि उत्पादकों को अब 7 रुपए 10 पैसे प्रति फेट का भाव मिलेगा, वहीं उपभोक्ताओं (consumers) को 50 रुपए प्रति लीटर दूध पड़ेगा, जिसमें डेढ़ रुपए सेवा शुल्क भी शामिल रहेगा।
इसके बाद पैकेट बंद दूध (milk) के दाम भी बढऩे की संभावना है। दूध के भाव बढ़ाने को लेकर पिछले दो महीने से मांग आ रही थी, लेकिन कोरोना काल (corona period) में पहले से ही लोगों पर महंगाई की मार थी, लेकिन पशुपालन में लगातार बढ़ रहे खर्चे के कारण 1 मार्च से दूध (milk) के दाम बढ़ाना ही पड़े। आज से दूध (milk) 50 रुपए प्रतिलीटर (per liter) में मिलेगा। हालांकि अभी पैकेट बंद दूध के दाम वही है, लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही कंपनियां दूध के दाम में बढ़ोतरी कर देंगी। दूध विक्रेता संघ (milk seller union) ने जो दाम तय किए हैं, उसके अनुसार डेढ़ रुपए सेवा शुल्क (service fee) विक्रेता द्वारा लिया जाएगा, वहीं उत्पादकों को अब 7 रुपए 10 पैसे प्रति फेट मिलेगा। इसके पहले उत्पादकों को 6 रुपए 60 पैसे प्रति किलो फेट (fat) चुकाए जाते थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved