img-fluid

दुनिया के 50% फास्ट पेमेंट्स अकेले भारत में, Rising Bharat Summit में बोले अमिताभ कांत

  • April 08, 2025

    डेस्क: जी-20 में भारत के शेरपा और नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने भारत को डिजिटल पेमेंट्स के मामले में दुनिया में सबसे आगे बताया है. राइजिंग भारत समिट में बोलते हुए कहा कि दुनिया के फास्ट पेमेंट्स का 50 फीसदी अकेले भारत में होता है. बकौल कांत, “आज से एक दशक पहले भारत कमजोर 5 में गिना जाता था. लेकिन आज हम शीर्ष 5 में हैं. हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के मोर्चे पर कई काम किए हैं. पिछले कुछ सालों में कई इनोवेशन किए गए हैं. दुनिया के 50 फीसदी फास्ट पेमेंट्स आज भारत में होते हैं जबकि मात्र 20 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर है.


    उन्होंने यहां देश के स्टार्टअप्स की भी तारीफ की. कांत ने कहा कि आज भारत के स्टार्टअप्स दुनिया की बड़ी कंपनियों के साथ मुकाबला कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “हम इकलौते देश हैं जहां गूगल पे का मुकाबला फोन पे कर रही है, जहां अमेजन पे का मुकाबला पेटीएम कर रही है, और किसी देश ऐसा नहीं कर पाया है.” उन्होंने कहा कि आज भारत में पेमेंट्स, क्रेडिट, स्टॉक मार्केट और इंश्योरेंस सब कुछ 30 सेकेंड्स से 1 मिनट के अंदर हो जाता है. उन्होंने कहा कि भारत के नए स्टार्टअप्स ने बहुत बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने अपनी बात कहते हुए पॉप्युलर ऐप्स गो डिजिट, जेरोधा व ग्रो जैसी ऐप्स का भी जिक्र किया.

    Share:

    भूकंप नहीं छोड़ रहा म्यांमार का पीछा! 7.7 तीव्रता वाली तबाही के बाद लगे 98 झटके, मौतों का आंकड़ा 3,600 पार

    Tue Apr 8 , 2025
    यांगून: म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद से अब तक कुल 98 झटके महसूस किए गए हैं. देश के मौसम विज्ञान और जल विज्ञान विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इन झटकों की तीव्रता 2.8 से 7.5 तक थी. म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,600 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved