• img-fluid

    50 नई हल्ला गाडिय़ां इसी सप्ताह आएंगी

  • January 04, 2024

    • खस्ताहाल गाडिय़ों के कारण कचरा उठाने का काम प्रभावित

    इंदौर। नगर निगम के पास 700 से ज्यादा हल्ला गाडिय़ां हैं, जो 85 वार्डों में कचरा उठाने के लिए सुबह से लेकर देर रात तक फेरे लगाती रहती हैं, लेकिन इनमें कई कचरा गाडिय़ां खस्ताहाल हो गई हैं, जिनके बार-बार खराब होने से कचरा उठाने की कार्रवाई प्रभावित होती है। अब निगम 50 और हल्ला गाडिय़ां खरीद रहा है, जो विभिन्न झोनों को आवंटित की जाएगी।

    कई वार्डों का क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण वहां दो से तीन हल्ला गाडिय़ां दी गई हैं, ताकि कचरा उठाने का कार्य समय पर पूरा हो सके। निगम के पास बड़ी संख्या में हल्ला गाडिय़ां तो हैं, लेकिन इनमें से 8 से 10 साल पुरानी हल्ला गाडिय़ां खस्ताहाल होने लगी हैं और कई बार वार्डों में ही गाडिय़ां बंद हो जाती हैं, जिसके चलते वर्कशॉप विभाग से ताबड़तोड़ दूसरी गाडिय़ां भेजकर कचरा उठाने की कार्रवाई कराई जाती है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पिछले दिनों 50 हल्ला गाडिय़ों के लिए टेंडर जारी किए गए थे और अब इसी सप्ताह हल्ला गाडिय़ां मिलने वाली है, जो बड़े झोनलों से लेकर बड़े वार्डों में सबसे पहले दी जाएगी। नगर निगम ने पिछले दिनों वर्षों पुरानी गाडिय़ों का रिकार्ड भी तैयार किया था, ताकि यह देखा जा सके कि कितनी नई गाडिय़ां निगम को और खरीदनी है। सुबह से लेकर देर रात तक गाडिय़ां वार्डों में दौड़ाए जाने के चलते उनकी स्थिति खराब हो जाती है। हालांकि वर्कशाप विभाग में हर सप्ताह गाडिय़ों की छानबीन के साथ उसमें सुधार कार्य भी किए जाते हैं।

    Share:

    प्रजा का हाल जानने निकले बाबा रणजीत, रथ पर सवार हो किया भ्रमण

    Thu Jan 4 , 2024
    अलसुबह से हर घर से निकले भक्त, लाखों हुए शामिल… राम मंदिर की प्रतिकृति को भी निहारा भक्तों ने इंदौर। कोहरे से लिपटी सुबह… शहर की सडक़ों पर पश्चिमी क्षेत्र के लिए दौड़ती गाडिय़ां… लाखों भक्त और हाथों में लहराती केसरिया पताकाओं के साथ बाबा रणजीत का जयकारा… पश्चिमी क्षेत्र के लोगों की सुबह आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved