भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में निरंतर कमी आ रही है और अब यह संख्या 100 से नीचे पहुंच गई है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 50 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 22 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 89 हजार, 611 और मृतकों की संख्या 8,871 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में भोपाल-11 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम नये मरीज मिले हैं, जबकि राज्य के 30 जिले ऐसे भी हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे। राज्य के चार जिले- देवास, मंडला, खंडवा और बुरहानपुर कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना के एक भी सक्रिय प्रकरण नहीं हैं।
बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 68,948 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 50 पॉजिटिव और 68,898 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 171 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.07 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,89,561 से बढ़कर 7,89,611 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 1,52,805, भोपाल-1,23,084, ग्वालियर-53,059, जबलपुर-50,555, उज्जैन-18,892, रतलाम-17,823, सागर-16,546, रीवा-16,426, खरगौन-13,953, बैतूल-12,857, धार-12,518, शिवपुरी-12,386, सतना-11,961, विदिशा-11,907, नरसिंहपुर-11,196, होशंगाबाद-10,669, सीहोर-10,129, शहडोल-10,079, कटनी-9362, अनूपपुर-9229, रायसेन-9223, सीधी-9219, बालाघाट-9080, सिंगरौली-8786, राजगढ़-8658, मंदसौर-8636, बड़वानी-8350, मुरैना-8230, दमोह-8091, नीमच-7912, देवास-7723, झाबुआ-7683, छतरपुर-7597, पन्ना-7313, दतिया-6951, टीकमगढ़-6855, सिवनी-6767, छिंदवाड़ा-6730, शाजापुर-6348, उमरिया-6287, मंडला-5184, गुना-5129, हरदा-5048, डिंडौरी-4618, खंडवा-4040, श्योपुर-3998, निवाड़ी-3701, अशोकनगर-3655, अलीराजपुर-3500, आगरमालवा-3303, भिण्ड-2992 और बुरहानपुर-2568 मरीज शामिल हैं।
राज्य में आज कोरोना से 22 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के छह, रतलाम के चार, सागर, बैतूल, सीहोर के दो-दो तथा जबलपुर, विदिशा, राजगढ़, पन्ना, मंडला और अशोकनगर के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 8849 से बढ़कर 8871 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 1385, भोपाल 972, ग्वालियर-633, जबलपुर-661, उज्जैन-172, रतलाम-368, खरगौन-239, सागर-374, रीवा-155, बैतूल-247, धार-130, होशंगाबाद-99, शिवपुरी-125, विदिशा-226, नरसिंहपुर-81, सतना-133, सीहोर-68, शहडोल-118, कटनी-118, सीधी-87, अनूपपुर-89, रायसेन-193, बालाघाट-64, सिंगरौली-82, मंदसौर-84, राजगढ़-162, बड़वानी-90, मुरैना-92, दमोह-177, नीमच-84, देवास-51, झाबुआ-63, छतरपुर-91, पन्ना-63, दतिया-78, टीकमगढ़-110, सिवनी-28, छिंदवाड़ा-120, शाजापुर-65, उमरिया-63, मंडला-25, गुना-44, हरदा-95, डिंडौरी-29, खंडवा-94, श्योपुर-78, निवाड़ी-48, अशोकनगर-39, अलीराजपुर-47, आगरमालवा-61, भिण्ड-32 और बुरहानपुर-39 व्यक्ति शामिल है।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 7,79,630 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 198 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 1,110 हैं।