• img-fluid

    Krishna Ginning Factory के जमा हुए पानी में 50 लीटर Wastage Oil का Spray

  • October 03, 2021

    • डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिये

    नागदा। गांधी जयंती पर मैकेनिक सोश्यल वेलफेयर सोसायटी के सहयोग एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बसंत मालपानी के नेतृत्व में डेंगू व मलेरिया बीमारी की रोकथाम के लिये दस दिवसीय अभियान की शुरुआत की गई। जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल आर्य ने बताया कि अभियान के पहले दिन कृष्णा जिनिंग फैक्ट्री परिसर के एकत्र बारिश का पानी पर मैकेनिक सोश्यल वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से डेंगू व मलेरिया के लार्वा को मारने के लिये 50 लीटर वेस्टेज आईल का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर मालपानी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जब सरकार व प्रशासन के पास ऑक्सी फ्लोमीटर पर्याप्त मात्रा में नहीं थे तब मैंकेनिक साथियो द्वारा जनहित में जुगाड़ करके ऑक्सी फ्लोमीटर बनाये गये।



    अभी फिर जब नागदा में डेंगू व मलेरिया के मरीज काफी मात्रा में मिल रहे है तब गाड़ी से निकलने वाला वेस्टेज तेल जो कि 30 रुपये लीटर बिकता है उस तेल मेकेनिक साथियों ने नि:शुल्क रूप से हमे उपलब्ध कराया है। हम दस दिन तक नगर के विभिन्न इलाके में इस वेस्टेज तेल का जमा पानी में छिड़काव कर डेंगु और मलेरिया की रोकथाम के लिये चलने वाले अभियान की आज से शुरूआत हुई है। मैकेनिक सोश्यल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष भूरू सोनी ने कहा कि हमारे सभी साथी पुरी उर्जा एवं पुरी ताकत के साथ इस अभियान में हरसंभव मदद करते हुए मलेरिया और डेंगू को नागदा से भगायेंगे। अभियान में बड़ी संख्या मे युवा मौजूद थे।

    Share:

    गाँधी जयंती पर Science College में छात्र एवं स्टाफ ने लगाई झाडू

    Sun Oct 3 , 2021
    उज्जैन। माधव विज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा इकाई द्वारा कल गांधी जयंती पर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्राचार्य डॉ. वी.के. गुप्ता, डॉ. एच. एस. द्विवेदी, डॉ. प्रदीप लाखरे जिला संगठक एनएसएस, डॉ. इंदर सिंह परमार, डॉ. शशि जोशी एवं एनएसएस स्वयंसेवकों, एनसीसी केडेट्स द्वारा गांधी साहित्य का वाचन एवं भजन गायन किया। इस अवसर पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved