गुरुग्राम । फर्रुखनगर इलाके (Farrukhnagar locality) में रहने वाले एक व्यक्ति से रेलवे का मुआवजा आने पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने (extortion) का मामला सामने आया है। आरोपियों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताते हुए रंगदारी मांगी है। पीड़ित की शिकायत पर फर्रुखनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
इसी क्रम में बीते 29 अगस्त को भी आरोपियों ने व्हाट्सएप कॉल (whatsapp call) करके 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं आरोपी फेसबुक व इंस्टाग्राम (Facebook and Instagram) पर भी पीड़ित की फोटो पर लाल क्रॉस कर उसे धमका रहे हैं। आरोपी पैसे न देने की स्थिति में सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved