उज्जैन (Ujjain ) । मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में सोना-चांदी व्यापारी (gold and silver merchant) की दुकान का ताला तोड़कर कर चोरों ने 50 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. हैरत की बात तो यह है कि चोर सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए डीवीआर ही उखाड़ कर ले गए. इस घटना को लेकर पुलिस के पास फिलहाल कोई सुराग नहीं है. उज्जैन के जीवाजी गंज थाना क्षेत्र में स्थित उर्दूपुरा में सांवरिया ज्वेलर्स (Saawariya Jewelers) नामक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. दुकान संचालक प्रतीक के मुताबिक शुक्रवार सुबह डायल हंड्रेड जब गश्त कर रही थी, तो दुकान का शटर ऊंचा देखकर अचरज में पड़ गई.
दुकान से 50 लाख की चोरी
इसके बाद पुलिस ने दुकान संचालक को उठाया. इसके बाद चोरी की घटना का पता चला. दुकान संचालक के मुताबिक चोर दुकान से 50 किलो चांदी, 200 ग्राम सोना और एक लाख से ज्यादा की नकदी ले गए. दुकान से चोरी किये गए माल की कीमत 50 लाख आंकी जा रही है. इस घटना के संबंध में पुलिस के हाथ फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा है. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि चोर सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए डीवीआर ही उखाड़ कर ले गए. पुलिस आसपास के व्यापारियों के सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. चोरी की वारदात रात 3:00 बजे से 4:00 बजे के बीच हुई है.
अब गर्मी में भी चोरों की गश्त
आमतौर पर ठंड के दिनों में चोरी की वारदातें बढ़ जाती है, लेकिन गर्मी का मौसम शुरू होने के बाद भी चोर बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मुताबिक चोरों की तलाश की जा रही है. इस संबंध में पुराने बदमाशों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का ऐसा मानना है कि बदमाशों ने रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया है. इस वारदात में आसपास के क्षेत्र के बदमाशों के मिले होने की पूरी आशंका है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved